Begin typing your search...

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी Athiya Shetty, साथ में Anushka Sharma को देख ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से वे भारतीय पैपराजी से दूरी बना चुकी अथिया शेट्टी पहली बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी Athiya Shetty, साथ में Anushka Sharma को देख ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Dec 2024 7:44 PM

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही नए माता-पिता बनने वाले हैं। इस सेलिब्रिटी जोड़े ने इस साल नवंबर में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. भारत के बल्लेबाज और एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक हार्टफेल पोस्ट के जरिए से अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी की खुशखबरी शेयर की. उन्होंने एक नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है...2025'

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से वे भारतीय पैपराजी से दूरी बना रही हैं. लेकिन एक्साइटेड फैंस ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में अथिया को उनके बेबी बंप के साथ देखा गया. प्रेग्नेंट अथिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक दिन का आनंद लेते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करने और जल्द ही माता-पिता बनने वाले अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल के लिए बधाई मैसेज शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

साथ में दिखी अनुष्का

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रही टेस्ट सीरीज़ के बीच वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. वीडियो में अथिया को एक्टर अनुष्का शर्मा के पीछे चलते देखा जा सकता है. उन्होंने डेनिम स्कर्ट के साथ ब्लैक और वाइट स्ट्रिपड फुल-स्लीव टॉप पहना था और क्लिप में उनका बेबी बंप काफी साफ दिख रहा था. दूसरी ओर, अनुष्का ने इसे वाइट शर्ट के साथ ग्रे ट्राउज़र में कैज़ुअल रखा.

फैंस का ऐसा रहा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों और वीडियो पर कई फैंस उमड़ पड़े. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस और यूजर्स ने कपल के लिए बधाई भरे मैसेज लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओह क्यूट बेबी बंप.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उन्हें देखना चाहता हूं!! मेरे फैमिली फ्रेंड ने अथिया और केएल से मुलाकात की और एक तस्वीर ली. अथिया रियल में ग्लो कर रही है.' एक अन्य ने पोस्ट में लिखा है, 'हाहा, उन्हें वहां बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं है.'

कौन है अथिया शेट्टी

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 की रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' से की. इसके बाद उन्हें 'मुबारकां' (2017), 'मोतीचूर चकनाचूर' (2019), and 'निकम्मा' (2022) में देखा गया है. एक्टिंग से परे, अथिया अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, उन्हें अक्सर हाई-प्रोफाइल इवेंट्स का हिस्सा बनते और डिजाइनरों के साथ काम करते देखा जाता है. अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर जनवरी 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरीं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख