'Bhediya' के प्रमोशन में रो पड़ी थी Kriti Sanon, ज्यादा थकान से खराब हो रही थी मेंटल हेल्थ
रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए कृति ने कहा कि प्रमोशन बहुत थका देने वाला हो सकता है. जब मैं 'भेड़िया' का प्रमोशन कर रही थी तो मैं लगभग टूट सी गई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में बैक-टू-बैक फिल्मों के प्रमोशन के दौरान होने वाली थकान के बारें में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह एक बार प्रमोशन दवाब में सेट पर बेहोश हो गई थी. कृति ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान बेहोश हो गई थीं.
रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए कृति ने कहा, 'प्रमोशन बहुत थका देने वाला हो सकता है. जब मैं 'भेड़िया' का प्रमोशन कर रही थी तो मैं लगभग टूट सी गई थी. उस साल, मेरी दो या तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं, इसलिए मैं पहले ही दो या तीन बार प्रमोशन कर चुकी थी. 'भेड़िया' का प्रमोशन करते समय, हम एक के बाद एक अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रहे थे. हमने रात में एक चार्टर भी लिया, शहरों को पार करना, लेट नाईट सोना, दूसरे शहर में जाना, इंटरव्यू करना और बार-बार वही चीजें दोहराना. मैं चाहती था कि मेरे जवाब टेप रिकॉर्डर पर होते. जैसे, इस सवाल के लिए 1 और दूसरे के लिए 2 डायल करें. इसके अंत तक, वरुण धवन और मैंने एक-दूसरे के जवाब याद कर लिए थे.'
अचानक रोने लगी थी एक्ट्रेस
उस पल को याद करते हुए जब उन्हें ब्रेकडाउन का अनुभव हुआ, एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रमोशन के आखिरी दिन, मुझे एक रियलिटी शो में बतौर गेस्ट शामिल होना था. मैं अपनी वैनिटी वैन में तैयार हो रही थी और कुछ बातचीत के दौरान मैं रोने लगी. मैंने कहा, 'मैं बहुत थक गई हूं मैं यह नहीं कर सकती. मेरे आसपास हर कोई हैरान हो गया. यह आपके मेन्टल हेल्थ को प्रभावित करता है.'
तनाव में हो जाती है रिबेल
कृति सेनन ने आगे बताया कि एक्टिंग - उनके काम का वह हिस्सा जो उन्हें पसंद है - भारी नहीं लगता, फिल्म इंडस्ट्री का अतिरिक्त दबाव अक्सर एक्टर्स के लिए चीजों को व्यस्त बना देता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि तनाव कभी-कभी रिबेल करने पर मजबूर कर देता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी-कभी, मैं विद्रोही हो जाता हूं जैसे, मैं किसी अवॉर्ड शो में शामिल होने से इंकार कर दूंगी. एक बार, मैंने अपने स्टाइलिस्ट से कहा कि मैं फोटोशूट के लिए नहीं जाऊंगी, और उसने कहा कि अगर मैं नहीं गई तो मुझे आउटफिट खरीदनी होगी तो, मैंने इसे खरीद लिया लेकिन बाद में, मुझे एहसास हुआ कि इसने मेरी जेब पर फटका लगा है.'
'दो पत्ती' में आईं नजर
कृति को आखिरी बार स्क्रीन पर 'दो पत्ती' में देखा गया था, जहां उन्होंने न केवल एक्टिंग की बल्कि एक प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी शुरुआत की. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई क्योंकि उन्होंने पहली बार दोहरी भूमिका निभाई.