70th National Film Awards: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से नवाजी गईं नीना गुप्ता, जानें इस साल किस फिल्म को मिला अवॉर्ड
आज 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला. इसके अलावा, गुलमोहर और कंतारा फिल्मों को भी अवॉर्ड दिया गया. वहीं, कई सिंगर्स को भी इस खिताब से नवाजा गया है, जिसमें एआर रहमान से लेकर प्रीतम तक शामिल हैं.

आज 8 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन होस्ट किया गया है. यह अवॉर्ड सेरेमनी दोपहर 3 बजे से डीडी नेशनल पर लाइव किया गया, जिसमें विनर्स ने मंच पर जाने से पहले रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस इवेंट में 2022 की बेहतरीन फिल्मों के अलावा एक्टर्स और क्रू को अवॉर्ड देकर नवाजा गया है. इस प्रोग्राम में ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, सूरज बड़जात्या और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स ने खिताब अपने नाम किया. चलिए जानते हैं किन एक्टर्स और सिंगर्स को मिला यह अवॉर्ड.
इन फिल्मों को मिला अवॉर्ड
साल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म कंतारा को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा, मलयालम फिल्म आट्टम ने बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, फौजा को बेस्ट डेब्यू फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है. साथ ही, बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार आयना (मिरर) को मिला. मुरमर्स ऑफ द जंगल को भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्ररी अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही, बेस्ट कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार केजीएफ चैप्टर 2, बेस्ट हिंदी फिल्म गुलमोहर,बेस्ट बंगाली फिल्म काबेरी अंतर्धान और बेस्ट असमिया फिल्म इमुथी पुथी को दिया गया.
नेशनल, सोशल और एनवायरमेंटल वैल्यू को प्रमोट करने वाली बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती) को दिया गया. वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 (हिंदी) ने एवीजीसी में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. सूरज बड़जात्या ने उंचाई (हिंदी) के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब अपने नाम किया.
इन एक्टर्स ने खिताब किया अपने नाम
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा. वहीं. नीना गु्प्ता को फिल्म उंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और पवन राज मल्होत्रा को फौजा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा, निथ्या मेनन थिरुचित्रम्बलम (तमिल) के लिए बेस्ट मेन लीड, मानसी पारेख ने कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती) और ऋषभ शेट्टी ने कंतारा (कन्नड़) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.
इन सिंगर्स को भी मिला अवॉर्ड
नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कई सिंगर्स ने भी अपना नाम रोशन किया. इसमें नौशाद सदर खान ने फौजा के लिए बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार जीता. प्रीतम ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 (हिंदी) के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार जीता, और एआर रहमान (बैक ग्राउंड म्यूजिक) ने पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (तमिल) के लिए पुरस्कार जीता. साथ ही, बॉम्बे जयश्री और अरिजीत सिंह ने बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया.