VIDEO: 'मैं क्या करूं, बहुत दर्द में हूँ...', टिकट नहीं मिला तो हरियाणा से बीजेपी विधायक फूट-फूटकर रोने लगे
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बगावत का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच, भाजपा के पूर्व विधायक शशि रंजन परमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे टिकट न मिलने के बाद भावुक होकर रो रहे हैं और पूछ रहे हैं, "अब मैं क्या करूं?" वीडियो में, शशि रंजन परमार फफकते हुए दिखाई दे रहे हैं...

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत सभी प्रमुख पार्टियाँ धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं, जिसके बाद बगावत की आवाजें भी उठने लगी हैं. इसी संदर्भ में, भाजपा के पूर्व विधायक शशि रंजन परमार का हाल ही में एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में, गुरुवार को पूर्व विधायक को रोते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह यह सवाल पूछते हैं कि "अब मैं क्या करूं?"
वीडियो में शशि रंजन परमार फफकते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनके बगल में एक समर्थक उन्हें हौसला देने की कोशिश कर रहा है. समर्थक कहता है कि आप कार्यकर्ताओं को कैसे हौसला देंगे, क्योंकि आपने 56 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. इस पर शशि रंजन परमार जवाब देते हैं कि "मैं अब क्या करूं, मैं तो असहाय हूँ. जो मेरे साथ हुआ, उसका मुझे बहुत दुख है."
वीडियो में देखिए जब रोने लगे बीजेपी विधायक
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा भाजपा द्वारा रानिया विधानसभा से उन्हें टिकट नहीं देने के निर्णय के चलते आया है. वहीं, बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने भी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.
भाजपा की पहली लिस्ट में कई बड़े नाम गायब
भाजपा की पहली सूची से कई प्रमुख नाम गायब हैं, जिससे पार्टी में असंतोष बढ़ गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने के बाद नाराजगी फैल गई है, और इसके चलते कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. बुधवार रात तक कई पार्षदों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा वीडियो के माध्यम से की है. कविता जैन के टिकट कटने से वह इतनी दुखी हो गईं कि वह रो पड़ीं.