Begin typing your search...

CM नायब सैनी ने भरा नामांकन, बोले- हर सीट पर कमल का फूल

नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर दोपहर तक चलेगी. इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

CM नायब सैनी ने भरा नामांकन, बोले- हर सीट पर कमल का फूल
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2024 3:27 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 90 सीटों पर अब तक 137 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं. नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर दोपहर तक जारी रहेगी. इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद नवीन जिंदल भी उनके साथ मौजूद रहे. नामांकन के बाद, मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है.

नामांकन के बाद क्या बोले सीएम सैनी?

लाडवा से नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा की लहर है. भाजपा तीसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, बागियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हर सीट पर कमल का फूल एक है और उसको मांगने वालों की संख्या अधिक है.



भाजपा ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी हालांकि टिकट लिस्ट के बाद काफी सारे नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. भाजपा ने अब तक 67 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाकी उम्मीदवारों की घोषणा आज शाम तक हो जाएगी.

अगला लेख