Jammu & Kashmir Election 2024: चुनाव मैदान में 145 निर्दलीय उम्मीदवार, उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. बड़ी पार्टियों समेत कई निर्दलीय इस बार चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर मैदान में खड़े हैं. यूपी में रजिस्टर्ड पार्टियां भी इस बार चुनाव मैदान में हैं. इस बात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, और यह चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपन्न हो रहा है. पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दोनों ओर स्थित सात जिलों में फैले चौबीस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, जो पिछले 10 वर्षों में पहली बार हो रहा है. इस मतदान प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से, दोपहर 1 बजे तक कुल 41.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
निर्दलीय कैंडिडेट
इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 330 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 145 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने यह संकेत दिया है कि बीजेपी ने छोटे राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन किया है ताकि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई जा सके. उमर अब्दुल्ला ने यह भी सवाल उठाया कि जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन बरकती ने गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कैसे भरा है. सरजन बरकती, जो बुरहान वानी की हत्या के बाद 2016 में घाटी में भड़काए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार था, वर्तमान में जेल में है और उसे कट्टरपंथी विचारधारा का प्रतीक माना जाता है.
इसके अतिरिक्त, कई निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी का समर्थन प्राप्त है, और चुनाव आयोग ने बताया है कि 27 उम्मीदवारों ने बिना किसी सूचना के अपना नामांकन वापस ले लिया है. उमर अब्दुल्ला की मुख्य चिंता 44 प्रतिशत निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में है, जिनके चुनावी मैदान में रहने से वे असहज महसूस कर रहे हैं.
पार्टियां आजमा रहीं किस्मत
चुनाव में कई छोटी पार्टियां भी भाग ले रही हैं, जिनमें गरीब डेमोक्रैटिक पार्टी, अमन और शांति तहरीक-ए-जम्मू एवं कश्मीर, ऑल जम्मू एंड कश्मीर लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी, नेशनल डेमोक्रैटिक पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर ऑल अलायंस डेमोक्रैटिक पार्टी, और जम्मू एंड कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट शामिल हैं. ये सभी पार्टियां अपने-अपने मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में हैं और चुनाव परिणाम के लिए अपने-अपने प्रयास कर रही हैं.