Begin typing your search...

दिल्ली: सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का बहाना, टीचर ने दिखाई ‘हैवानियत’

आरोपी टीचर एक एनजीओ के माध्यम से स्कूल में आकर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देता है. पीड़ित बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

दिल्ली: सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का बहाना, टीचर ने दिखाई ‘हैवानियत’
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 4:22 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक टीचर ने गुरु-शिष्य के महान रिश्ते को कलंकित कर दिया है. इस टीचर ने अपनी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया है. 11 साल की इस छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर परिजनों के साथ पुलिस में आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है. मामला शुक्रवार दोपहर का है. आरोपी टीचर की पहचान सतीश के रूप में हुई है. वह एक एनजीओ की ओर से स्कूल में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहा था. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस बच्ची ने पुलिस के सामने दिए बयान दर्ज कराया है.

उसने अपने बयान में बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:12 बजे टीचर सतीश ने बच्चें को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के लिए बुलाया. इसी दौरान आरोपी स्कूल टीचर ने उसका यौन उत्पीड़न किया. छात्रा के मुताबिक आरोपी टीचर ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. यही नहीं, आरोपी ने उसे इस घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामला सुल्तानपुरी के सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय का है. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बच्चों खुद का बचाव करने का तरीका समझा रहा था.

दिल्ली सरकार ने भी दिए जांच के आदेश

मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली सरकार भी एक्शन में आ गई है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुद एक बयान जारी किया है और कहा है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है. दिल्ली सरकार हर हाल में बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को अरेस्ट करने के बाद जरूरी पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

crime
अगला लेख