Begin typing your search...

विशू ने माता पिता से क्यों छिपाई पीजी में रहने की बात? उलझी पुलिस

लक्ष्मीनगर के पीजी में छात्र की सुसाइड का मामला बुरी तरह उलझ गया है. इस घटना में इतने सवाल उठ गए हैं कि अब खुद पुलिस भी इनके जवाब तलाशने में जुट गई है.

विशू ने माता पिता से क्यों छिपाई पीजी में रहने की बात? उलझी पुलिस
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 4:43 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित पीजी में एक छात्र विशू की सुसाइड का मामला बुरी तरह से उलझ गया है. विशू यहां पीजी में रह रहा था, इसकी खबर उसके माता पिता को भी नहीं थी. वह तो जानते थे कि कि वह कॉलेज के ही हॉस्टल में रह रहा था. उसने पीजी के कमरे की फोटो खींच कर अपने पिता को भेजी थी और कहा था कि यह उसके हॉस्टल का कमरा है. अब बड़ा सवाल कि विशू अपने माता पिता से क्यों झूठ बोल रहा था. दूसरा सवाल यह भी है कि उसका कॉलेज द्वारका में था तो वह इतनी दूर आकर पीजी में क्यों रह रहा था. तीसरा सवाल यह भी है कि वह क्या छिपाने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से उसे जान देनी पड़ी.

फिलहाल दिल्ली पुलिस इन सभी सवालों में उलझ कर रह गई है. विशू के पिता भवानी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेना में ऑफिसर हैं और इस घटना की वजह उन्हें भी समझ में नहीं आ रही. वह इसी बात से हैरान हैं कि आखिर उनके बेटे को आत्महत्या की क्यों जरूरत पड़ी. वह कहते हैं कि शायद उनकी परवरिश में ही कोई कमी रह गई और वह अपने बेटे के दर्द को समझ नहीं पाए. विशू की मां ने बताया कि वह अभी कांवड़ यात्रा के दौरान ही छुट्टियों में वह घर आया था. विशू के माता पिता ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. कहा कि यह कोई सामान्य सुसाइड केस नहीं है.

बुधवार रात की है घटना

बता दें कि बुधवार की रात विशू खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था. इसके बाद उसने अपना कमरा बंद किया और नाइट्रोजन का सिलेंडर अपने मुंह में लगा लिया था. पीजी मालिक के मुताबिक गुरुवार को उसने दरवाजा नहीं खोला तो अन्य छात्रों को शक हुआ. इसके बाद उसका दरवाजा तोड़ा गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पीजी मालिक ने बताया कि दरवाजा टूटा तो अंदर विशू अपने कमरे में बिस्तर पर लेटा हुआ था और उसके मुंह पर मास्क लगा था. इस मास्क में नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुडी पाइप लगी हुई थी.

crime
अगला लेख