Begin typing your search...

जादू-टोने के शक में मर्डर, दे दिया नक्सली घटना का नाम

एक आरोपी की पत्नी की मौत हुई थी, वहीं दूसरे के पिता की. दोनों का मानना है कि मड़कम के जादू टोने की वजह से ही ये दोनों मौतें हुई हैं.

जादू-टोने के शक में मर्डर, दे दिया नक्सली घटना का नाम
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Sept 2024 4:44 PM

छत्तीसगढ़ में जादू टोने के शक में मारपीट और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. अब एक घटना सुकमा जिले के पोलमपल्ली इलाके में हुई है. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद इसे नक्सली घटना करार देने की कोशिश की. हालांकि मामले की जांच में जुटी पुलिस को पहली नजर में ही शक हो गया और संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए आरोपियों ने वारदात कबूल ली. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मड़कम जोगा (38) निवासी रंगईगुड़ा के रूप में हुई है.

आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से उसका गला रेता है. इस वारदात को नक्सली घटना बताते हुए आरोपियों ने मृतक के परिजनों पर दबाव बनाया और शव को श्मसान घा ले जाकर कफन दफन करा दिया. हालांकि परिवार के ही किच्चे नंदकिशोर ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी और मामले की जांच की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि बीते कुछ दिनों में यहां कोई नक्सली घटना हुई ही नहीं है. इसके बाद पुलिस ने गांव के अलग अलग लोगों से पूछताछ की. इस दौरान दो लोगों वेट्टी गंगा, सोड़ी भीमा पर शक हुआ और उसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

आरोपियों ने कबूली वारदात

इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को कबूल लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोड़ी भीमा की पत्नी सोड़ी भीमें और आरोपी वेट्टी गंगा के पिता वेट्टी भीमा की पिछले दिनों मौत हो गई थी. आरोपियों का मानना है कि इन दोनों की मौत मड़कम जोगा के जादू टोना करने की वजह से हुई है. मड़कम ने ही इन दोनों पर काला जादू किया था. इन दोनों घटनाओं का बदला लेने के लिए आरोपियों ने मड़कम की हत्या का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद का बचाव करने के लिए इस घटना को नक्सली घटना करार देने की कोशिश की. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

Chhattisgarh
अगला लेख