Begin typing your search...

आबादी में आदमखोर...आंगन में खेल रही बच्ची पर तेंदुए का हमला, मौत

एक महीने के अंदर आदमखोर तेंदुए ने दो बच्चों को अपना शिकार बनाया है. वन अधिकारियों के मुताबिक यह तेंदुआ जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में आया था.

आबादी में आदमखोर...आंगन में खेल रही बच्ची पर तेंदुए का हमला, मौत
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:44 PM IST


छत्तीसगढ़ के जंगलों से निकलकर खूंखार जानवर आबादी क्षेत्र में घूमने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला राज्य के धमतरी जिले में देखने को मिला है. धमतरी के सांकरा वन क्षेत्र स्थित भैसामुंडा गांव में एक तेंदुए ने आंगन में खुल रही 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौत हो गई है. एक महीने पहले भी एक तेंदुआ यहां आबादी में घुस आया था और एक बच्चे को अपने जबड़े में दबाकर भाग गया था. लगातार हुई इन दो घटनाओं में दो बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं, हालात को देखते हुए वन विभाग की टीमें आदमखोर तेंदुए की तलाश में जुट गई हैं.

ताजा मामला शुक्रवार का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सांकरा वन स्थित भैसामुड़ा ग्राम पंचायत के गांव धौराभाठा एक 3 साल की बच्ची नेहा अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान खूंखार तेंदुआ घर में घुस आया और बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची को चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला और तेंदुए ने उसकी गर्दन को अपने जबड़े में दबा लिया. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची पर तेंदुए का हमला देख परिवार के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े, लेकिन इतने में तेंदुआ छलांग लगाकर तेजी से जंगल की ओर भाग गया.

दहशत में गांव के लोग

इस घटना से गांव मे हड़कंप मच गया. तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. चूंकि इस तेंदुए के कई दिन से आबादी क्षेत्र में घूमने की खबरें आ रही थीं. इसलिए वन विभाग की टीम भी तुरंत एक्शन में आई और पूरे इलाके में कांबिंग कराई गई. हालांकि अब तक इस तेंदुए की कोई खबर नहीं मिली है. बता दें कि पिछले महीने भी एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घुसा था. उस समय घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को यह तेंदुआ अपने जबड़े में दबाकर जंगल में खींच ले गया था. वन अधिकारियों के मुताबिक अब तक तेंदुए के हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए वन विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं.

Chhattisgarh
अगला लेख