Begin typing your search...

PhonePe को RBI से मिली फाइनल मंज़ूरी, अब ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में करेगा ऑपरेशन

PhonePe को आरबीआई से फाइनल ऑथोराइजेशन मिला है, जिससे यह आधिकारिक रूप से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम कर सकेगा. कंपनी का मुख्य फोकस छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMEs) को सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराना है. इंस्टेंट ऑनबोर्डिंग और डेवलपर-फ्रेंडली टूल्स की मदद से व्यवसाय तेजी से प्लेटफॉर्म से जुड़ सकेंगे. इससे डिजिटल वित्तीय समावेशन बढ़ेगा और व्यापारियों के लिए पेमेंट सफलता दर बेहतर होगी.

PhonePe को RBI से मिली फाइनल मंज़ूरी, अब ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में करेगा ऑपरेशन
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 Sept 2025 3:27 PM

भारत का प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe को अब आरबीआई (Reserve Bank of India) से फाइनल ऑथोराइजेशन मिल गया है, जिससे यह आधिकारिक रूप से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (OPA) के तौर पर काम कर सकेगा. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस मंज़ूरी के बाद PhonePe अपने नेटवर्क का विस्तार कर ऑनलाइन व्यापारियों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा.

कंपनी ने बताया कि इस नई मंज़ूरी के साथ PhonePe का मुख्य ध्यान देशभर के छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMEs) पर रहेगा. PhonePe ने बयान में कहा, “हमारा मानना है कि यह विकास हमें उन व्यवसायों के लिए भरोसेमंद और सुरक्षित पेमेंट प्रोसेसिंग समाधान देने में सक्षम बनाएगा, जो अब तक ऑनलाइन पेमेंट तक पूरी तरह पहुंच नहीं पा रहे थे.”

PhonePe का पेमेंट गेटवे छोटे से लेकर बड़े व्यवसायों को अपने ग्राहकों से पेमेंट स्वीकार करने के लिए आसान और सुरक्षित प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. इससे न केवल ग्राहकों के लिए चेकआउट प्रक्रिया आसान होती है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी ट्रांज़ैक्शन की सफलता दर बढ़ती है.

SME सेगमेंट पर रहेगा फोकस

PhonePe के CBO, मर्चेंट बिज़नेस, युवराज सिंह शेखावत ने कहा, “इस मंज़ूरी के साथ, PhonePe वित्तीय समावेशन को और तेज़ी से बढ़ाने के लिए तैयार है. हम उन व्यवसायों को पेमेंट सॉल्यूशन्स प्रदान कर सकते हैं, जिन्हें अब तक पर्याप्त सेवाएं नहीं मिल पाईं, खासकर SME सेगमेंट में.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कंपनी का लक्ष्य न केवल स्थापित व्यवसायों को, बल्कि उभरते व्यवसायों को भी डिजिटल वित्तीय समावेशन के अवसर प्रदान करना है.

कंपनी ने कहा कि PhonePe का पेमेंट गेटवे व्यवसायों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जिससे ग्राहकों के लिए पेमेंट करना आसान और सुरक्षित बन जाता है. इसके अलावा, इंस्टेंट ऑनबोर्डिंग और डेवलपर-फ्रेंडली एप्लिकेशन व प्लग-इन की सुविधा के कारण व्यवसाय तेजी से प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं और अपने पेमेंट सफलता दर को बढ़ा सकते हैं.

छोटे व्यवसाय भी उठा सकते हैं लाभ

PhonePe के बयान में यह भी कहा गया कि ऑनलाइन व्यापारियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है. SMEs और छोटे व्यवसाय अब डिजिटल पेमेंट के ज़रिए अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ अपनी बिक्री और विस्तार को बढ़ा सकते हैं. इस मंज़ूरी के बाद PhonePe देशभर के ऑनलाइन व्यापारियों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय साथी के रूप में उभरने वाला है.

आरबीआई की यह मंज़ूरी PhonePe की डिजिटल भुगतान सेवाओं को कानूनी रूप से मजबूत आधार देती है और इसके विस्तार को और तेज़ करेगी. कंपनी अब छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटली जोड़ने और उन्हें सुरक्षित पेमेंट सॉल्यूशन्स देने की दिशा में एक नई छलांग लगाने को तैयार है.

PhonePe की इस पहल से न केवल डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देशभर के SMEs और नए व्यवसायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी.

India News
अगला लेख