साल के अंत तक 150000 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है सोना, फेस्टिव सीजन में दाम में तेजी; एक साल में कितने बढ़े रेट?
Gold Silver Rate: भारत में सोने की कीमतें 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 2026 की पहली छमाही में यह सीमा 1,30,000 रुपये-1,45,000 रुपये तक पहुंच सकती है. एक रुपये का कमजोर होना, वैश्विक ब्याज दरों में वृद्धि और त्योहारों के दौरान घरेलू मांग का उठना दाम बढ़ने का कारण है.

Gold Silver Rate: देश भर में धूमधाम से फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट किया जा रहा है. शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में लोगों ने खूब खरीदारी की. दुकानों में लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं. वहीं सर्राफा बाजार का माहौल भी गर्म था. शुभ दिन पर हर कोई सोने-चांदी से बने गहने खरीद रहा था, जिनके दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने और चांदी के दाम सोमवार 20 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन और बढ़ जाएंगे. चांदी की चमक 2 लाख पहुंच गई है और सोने का भाव भी 1.5 लाख पहुंच चुका है. 2026 शुरुआत में और उछाल आ सकता है.
सोने-चांदी के बढ़ते दाम
एक्सपर्ट की मानें तो भारत में सोने की कीमतें 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में तेजी से बढ़ सकती है, जिनके पीछे कई कारण हैं. एक रुपये का कमजोर होना, वैश्विक ब्याज दरों में वृद्धि और त्योहारों के दौरान घरेलू मांग का उठना.
विश्लेषकों का कहना है कि साल 2025 के आखिरी महीनों में दक्षिण पूर्वी कीमतें प्रति 10 ग्राम लगभग 1,20,000 रुपये-1,35,000 रुपये के बीच रह सकती हैं. अगर रुपये का कमजोर होना और ग्लोबल कीमतें तेजी से बढ़ने लगीं, तो 2026 की पहली छमाही में यह सीमा 1,30,000 रुपये-1,45,000 रुपये तक पहुंच सकती है.
मार्केट में कमजोर हुआ रुपया
रिपोर्ट के अनुसार, रुपये की दर आगामी महीनों में डॉलर के मुकाबले 87 रुपये-89 रुपये के बीच हो सकती है, जिससे सोना महंगा हो जाएगा. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोना खरीदना तथा निवेशकों की ओर से ETF (इन्बैक्ड फंड) में बढ़ती रुचि से त्योहारों की मांग और आयात बढ़ने की संभावना है.
भारत में आयात एक प्रमुख हिस्सा है, जो कीमत को ऊपर धकेल सकता है. वैश्विक अनिश्चितता का बढ़ना, जिससे सुरक्षित निवेश की दिशा में सोने की ओर रुझान बढ़ता है.
रिकॉर्ड पार कर सकती है कीमतें
अखिल भारतीय रत्न और आभूषण परिषद (GJC) के फाउंडर मेंबर और पूर्व चीफ अनंथा पद्मनाभन ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा, आने वाले महीनों में सोने की कीमतें 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को भी पार कर सकती हैं. यह केंद्रीय बैंक की खरीद और चीन और जापान की डिमांड से प्रेरित है.