Dhanteras 2025: सोने की कीमत 1,30,874 रुपए, चांदी में भी बढ़त, त्योहार की खरीदारी से बाजार गुलजार
चांदी की बात करें तो पिछले दो दिनों में गिरावट के बाद आज हल्की तेजी देखने को मिली MCX पर चांदी का भाव 1,57,300 रुपए प्रति किलो रहा, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 696 रुपए ज्यादा है.

आज धनतेरस का त्योहार है और इस खास मौके पर सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोना प्रति 10 ग्राम 3,600 रुपए तक महंगा हो गया, जबकि चांदी ने भी अपने तेवर दिखाए और 700 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की. लोगों की मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदने से घर में पूरे साल सुख-समृद्धि आती है.
इस वजह से आज बाजारों में बहुत हलचल और खरीदारी की उम्मीद जताई जा रही है. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग और फेस्टिव सीजन की खरीदारी के कारण आज सोने और चांदी के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने की कीमत आज 1,25,957 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई.
IBJA पर सोने के दाम
पिछले दिन की तुलना में इसमें 312 रुपए की हल्की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन (IBJA) पर 24 कैरेट सोना 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें पिछले दिन की कीमत की तुलना में 3,627 रुपए का जबरदस्त उछाल देखा गया. दिल्ली के सराफा बाजार में भी सोने के दामों में तेजी रही. यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,32,930 रुपए पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन यह 1,32,920 रुपए थी. यानी दिल्ली में आज सोने का भाव केवल 10 रुपए बढ़ा.
MCX और IBJA पर चांदी के दाम
चांदी की बात करें तो पिछले दो दिनों में गिरावट के बाद आज हल्की तेजी देखने को मिली MCX पर चांदी का भाव 1,57,300 रुपए प्रति किलो रहा, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 696 रुपए ज्यादा है. वहीं IBJA पर चांदी की कीमत 1,71,275 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई, जिसमें 425 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और भारत में त्योहारी मांग ने सोना-चांदी के दामों को सहारा दिया है. उनका अनुमान है कि आज चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल सकती है और बाजार में खरीदारी का उत्साह लगातार बढ़ सकता है.