यूपी के बाद अब बिहार में काल बना आदमखोर, सोती बच्ची को उठा ले गया
बच्ची अपनी मां के साथ बिस्तर पर सो रही थी, इसी दौरान सियार दबे पांव आया और जबड़े में बच्ची को दबाकर खेतों में भाग गया. घटना के बाद गांव में मातम की स्थिति है.

उत्तर प्रदेश में तो इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ है ही, अब बिहार में भी इसी तरह से डर का माहौल बन गया है. यहां सारण में बुधवार को एक सियार घर में घुसकर एक दो साल की मासूम बच्ची को अपने जबड़ों में दबोच ले गया. इस बच्ची का शव बाहर खेतों में मिला है. मामला दाउदपुर क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची के शरीर पर पंजों से नोंचने के कई गहरे जख्म मिले हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाले पिंटू बुधवार की रात अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान सियार जैसा कोई खतरनाक जानवर उनके घर में दबे पांव घुसा और उनकी दो साल की बच्ची की गर्दन को अपने जबड़े से पकड़ कर बाहर खेतों में उठा ले गया. जानकारी होने पर पिंटू और उनकी पत्नी शोर मचाते हुए इस आदमखोर जानवर के पीछे दौड़े. देखा तो वह जानवर बच्ची को खेतों में छोड़ कर भाग रहा है. पास जाकर देखा तो बच्ची की मौत हो चुकी थी. इस दौरान शोर शराबा होने से गांव के सारे लोग वहां खेत में जमा हो गए. इस घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर चुप्पी साधे बैठा है.
गांव में बना मातम का माहौल
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में लगातार शासन और प्रशासन में शिकायत भी दी जा रही है, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. पिंटू ने बताया कि गर्मी अधिक होने के बाद उसने हवा आने के लिए दरवाजा खुला छोड़ कर सो गए थे. आधी रात को जब उनकी पत्नीकी नींद खुली तो देखा कि बेटी बिस्तर पर है ही नहीं. इसके बाद नजर बाहर गई, तो देखा कि उनकी बेटी को सियार अपने जबड़े में दबोच कर ले जा रहा है. इसके बाद लोगों ने डंडे फटकार कर सियार को भगाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उस समय तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.