लड़की से रास रचाने आया था 3 बच्चों का बाप, गांव वालों ने पकड़ा और...
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक आए दिन इस महिला के पास आता था. पुलिस के मुताबिक दोनों के बयान काफी उलझाने वाले हैं. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.

बिहार के बेगूसराय में एक युवक को अपनी पत्नी होने के बावजूद किसी अन्य से संबंध रखने के आरोप में अमानवीय सजा दी गई है. यहां लोगों ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसका आधा सिर, आधी मूंछ और आधे भौंहे मूड़ दिए. इसके बाद लात मारते हुए उसका गांव में परेड निकाला गया. लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में युवक और युवती ने अलग अलग कहानी बताई है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से युवक के संपर्क में है और आरोपी ने उसे शादी का वादा भी किया था.
आरोपी से उसकी पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. इस शादी में वह बारात में आया था और इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. लड़की का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने अपनी शादी और तीन-तीन बच्चों के होने की बात छिपाई थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि यदि अब भी युवक अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे निकाह करने को तैयार हो जाता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है. जबकि युवक ने बताया कि पिछले दिनों एक मिस्ड कॉल के बाद उसका लड़की से संपर्क बना और लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. यहां रेलवे स्टेशन पर ही उसे पकड़ लिया गया और पिटाई की गई है. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खुद उलझन में फंसी पुलिस
लड़की के मुताबिक आरोपी युवक के कहने पर वह खुद अपने पति को तलाक दे चुकी है. उसने बताया कि आरोपी युवक आए दिन उससे पैसे मांगता रहता है. एक बार फिर वह पैसे लेने के लिए सोमवार की देर रात उसके घर आया था. वहीं, आरोपी का कहना है कि उसने पिछले दिनों लड़की को 20 हजार रुपये दिए थे. यही पैसे वापस लेने के लिए वह उसके पास आया था. पुलिस के मुताबिक दोनों से पूछताछ में कहानी इतनी उलझ गई है कि अभी तक मामले का निस्तारण नहीं हो सका है. फिलहाल दोनों से पूछताछ ही चल रही है.