Haryana Election 2024: BJP को एक और तगड़ा झटका, दिग्गज नेता कर्णदेव कंबोज ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ाी झटका लगा है. दिग्गज नेता कर्णदेव कंबोज ने पार्टी से नाराज होकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Karan Dev Kamboj Resign BJP: हरियाणा में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बुधवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. कैंडिडेट्स की लिस्ट आने के बाद कुछ नेता पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं. अगले ही दिन तीन नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. अब हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने इस्तीफा ने दिया है. उन्होंने पार्टी से नाराज होकर यह फैसला किया है.
मनपसंद सीट की टिकट न मिलने पर छोड़ा साथ
जानकारी के अनुसार कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने इस सीट से राम कुमार कश्यप को मैदान में उतारा है. पार्टी का यह फैसला कर्णदेव को अच्छा नहीं लगा. इसलिए उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा और सभी अन्य पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली भाजपा नहीं रही. उन्होंने आगे कहा कि अब पार्टी में नुकसान करने वाले गद्दारों को तव्वजो दी जाती है. कर्णदेव ने कहा, मैंने और मेरे पूरे परिवार ने भाजपा की तन-मन और धन से सेवा की. बीते पांच साल तक मोर्चे के अध्यक्ष होने के नाते पूरे राज्य में प्रवास तथा इस समय हरियाणा में 150 सामाजिक टोलियां बना कर काम पर लगी हुई हैं, लेकिन बीजेपी को शायद अब वफादारों की जरूरत नहीं.
नए नेताओं को दिया जा रहा महत्व
कर्णदेव कंबोज ने आगे लिखा, जो नेता कल पार्टी में आए, उनको टिकटें दी गईं और जो बचपन से पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं उनको दर किनार कर दिया. फिर तो कांग्रेस और बीजेपी में क्या अंतर रह गया है? आगामी फैसला जो मेरे साथी करेंगे मैं उनका सम्मान करते हुए अगला कदम उठाऊंगा. आपको बता दें कि बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.