20 साल के लड़के ने जीता Sperm Race कॉम्पिटिशन, इनाम में मिले लाखों
स्पर्म रेसिंग स्टार्टअप कंपनी ने 'स्पर्म रेस' होस्ट की. इस रेस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. 25 अप्रैल को हुए इस कॉम्पिटिशन में साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने जीत हासिल की है.;
लॉस एंजिल्स में 25 अप्रैल को स्पर्म रेस हुई. यह कोई आम रेस नहीं थी, बल्कि इसके जरिए रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए लोगों को अवेयर करना था. यह रेस क्रिकेट या फुटबॉल मैच जैसी थी. जहां ऑर्गेनाइजर और एक्सपर्ट बात की. फिर लाइव कमेंट्री हुई .
स्टार्टअप ने कराटेज और फिगमेंट कैपिटल जैसी वेंचर फर्मों के कोलैबोरेशन से इस इवेंट के लिए अभी तक 1 मिलियन डॉलर जुटाए थे. अब इस रेस का रिजल्ट आ चुका है. जहां महज 20 साल के लड़के ने कॉम्पिटिशन जीता. चलिए जानते हैं कौन है वह शख्स.
ट्रिस्टन मायकेल ने जीती रेस
इस रेस के विनर 20 साल के ट्रिस्टन मायकेल हैं. वह साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं, जिन्होंने नकली नाम ट्रिस्टन मिल्कर से कॉप्टिशन किया.
यूट्यूबर जिमी झांग ने भी लिया हिस्सा
मेन रेस से पहले माहौल और भी दिलचस्प हो गया जब, मशहूर यूट्यूबर जिमी झांग मैदान में उतरे. उनका मुकाबला एक और इंटरनेट सेलेब्रिटी नोआ बोट से था. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन जिमी झांग ने आसानी से जीत हासिल की और सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
टाय डॉला की बेहतरीन परफॉर्मेंस
जैसे-जैसे स्पर्म रेसिंग कॉम्पिटिशन अपने जोश भरे मुकाम पर पहुंची, दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया. बीच में माहौल और भी मजेदार हो गया, जब मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर टाय डॉला $ign ने शानदार हाफटाइम परफॉर्मेंस दी. म्यूज़िक, लाइट्स और तालियों की गूंज ने पूरे माहौल को और भी जोशीला बना दिया.
मिला लाखों का इनाम
इसके बाद मंच पर आए ट्रिस्टन और एशर प्रोगर. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला शुरू हुआ. दर्शकों की नजरें स्क्रीन पर टिकी थीं, हर कोई जानना चाहता था कि जीत किसकी होगी. मुकाबला बहुत ही कड़ा था, लेकिन आखिर में ट्रिस्टन ने थोड़ा आगे निकलते हुए जीत हासिल कर ली. उसकी इस शानदार जीत के साथ उसे 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी मिला.