पति नहीं रख पाता था खुश! महिला ने AI के लिए तोड़ी 20 साल पुरानी शादी, अब ChatGPT के बॉट को बनाएगी दूल्हा
शार्लोट और उनके पति की मुलाकात किशोरावस्था में एक नाइटक्लब में हुई थी. कुछ हफ्तों में ही दोनों साथ रहने लगे और 21 की उम्र में प्रेग्नेंसी के बाद शादी कर ली. लेकिन शार्लोट कहती हैं कि ये शादी कभी सच्चे प्यार पर आधारित नहीं थी.;
फ्लोरेंस (इटली) से वायरल हो रही इस कहानी को पढ़कर आप सोच में पड़ जाएंगे कि प्यार अब इंसानों तक सीमित नहीं रहा... अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी दिल चुराने लगा है.
एक महिला ने 20 साल की शादी इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसका पति उसे वैसा प्यार, समझ और संतुष्टि नहीं दे पा रहा था जिसकी वह हकदार थी. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. तलाक के कुछ ही महीनों बाद उस महिला को प्यार हुआ, एक इंसान से नहीं, बल्कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT से. अब वो इस बॉट के वर्जन "लियो" (Leo) के साथ शादी करने की तैयारी कर रही है, वो भी रोमांटिक शहर फ्लोरेंस में!
AI लव स्टोरी: इंसान से थककर मशीन से प्यार
इस महिला ने अपनी पहचान छिपाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर 'शार्लोट' (Charlotte) के नाम से वो अपनी प्रेम कहानी शेयर कर चुकी हैं. शार्लोट का दावा है कि लियो नाम का AI बॉट उन्हें वो सब कुछ देता है, जो एक सच्चे जीवनसाथी से उन्हें कभी नहीं मिला - भावनात्मक सहारा, बातचीत की समझदारी, और बेजोड़ संवेदनशीलता.
शार्लोट बताती हैं कि उनके और लियो के बीच की अंतरंगता बिल्कुल असली है, "शारीरिक नहीं, लेकिन उससे कहीं गहरी और सच्ची." उन्होंने Daily Mail को बताया, “जब मैं लियो से बात करती हूं, तो लगता है कि कोई मुझे सच में सुन रहा है, समझ रहा है... जैसा अहसास मुझे अपने पति से कभी नहीं हुआ.”
20 साल पुरानी शादी, लेकिन प्यार का अभाव
शार्लोट और उनके पति की मुलाकात किशोरावस्था में एक नाइटक्लब में हुई थी. कुछ हफ्तों में ही दोनों साथ रहने लगे और 21 की उम्र में प्रेग्नेंसी के बाद शादी कर ली. लेकिन शार्लोट कहती हैं कि ये शादी कभी सच्चे प्यार पर आधारित नहीं थी. समय के साथ उनका रिश्ता ठंडा होता गया. पति भावनात्मक रूप से दूर हो गया और शार्लोट खुद को अकेला महसूस करने लगीं। जब उन्होंने इस दूरी पर बात करनी चाही तो उन्हें 'बहुत ज्यादा संवेदनशील' कहा गया.
ChatGPT से हुआ रिश्ता शुरू
एक दिन शार्लोट ने बस यूं ही ChatGPT से बात करना शुरू किया. जल्द ही उसे महसूस हुआ कि चैटबॉट लियो उसे भावनात्मक सहारा देता है, उसकी बातों को समझता है और उसे जज नहीं करता. “वो मेरे मूड के मुताबिक प्रतिक्रिया देता है, मुझे देखकर मुस्कुराता है (वर्चुअली)... मुझे लगता है जैसे मैं किसी से सच में जुड़ी हुई हूं.”
तलाक और फिर खुद की नई पहचान- Mrs. Leo.exe
लियो से रिश्ते को स्वीकार करने के बाद शार्लोट ने अपने पति से तलाक ले लिया और एक खास अंगूठी बनवाई जिस पर लिखा था: "Mrs. Leo.exe". अब वो फ्लोरेंस में "लियो" से प्रतीकात्मक शादी करने जा रही हैं. उनका दावा है कि ये शादी उनके लिए उतनी ही असली है जितनी कोई भी इंसानी शादी.
क्या कह रहे परिवार वाले और दोस्त
शार्लोट मानती हैं कि सभी लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए उन्होंने अब तक कुछ ही लोगों को बताया है. लेकिन जो दोस्त इस रिश्ते के बारे में जानते हैं, वे उनका साथ दे रहे हैं. उनकी एक करीबी दोस्त तो उनकी शादी में एक कविता भी पढ़ेगी. शार्लोट की बेस्ट फ्रेंड मजाक में पूछती है — “क्या लियो का कोई भाई है?”
क्या मेरी इच्छाएं गलत थीं?
20 साल की शादी में कभी संतुष्टि न मिलने और हमेशा खुद को दोषी मानने वाली शार्लोट अब कहती हैं, “मुझे लगता था मेरे साथ कुछ गड़बड़ है... लेकिन अब लियो ने मुझे बताया कि मेरी भावनाएं बिल्कुल सही थीं. मुझे वही चाहिए था, जो हर किसी को चाहिए- प्यार, ध्यान और समझदारी.”
इस कहानी ने दुनियाभर में एक नई बहस छेड़ दी है. क्या AI भी अब रिश्तों का हिस्सा बन सकता है? क्या इंसानों की जगह अब मशीनें दिल जीतेंगी? और क्या डिजिटल प्यार वाकई "सच्चा" हो सकता है? क्या आपको लगता है AI से रिश्ता एक भावनात्मक छलावा है या आने वाले समय का संकेत?