VIDEO: स्कूल की बोर्ड मीटिंग की दौरान ऐसा क्या हुआ कि महिला ने उतार दिए कपड़े, बोली- ...मुझे देखो

कैलिफोर्निया के योलो काउंटी में महिला अधिकार कार्यकर्ता बेथ बाउर्न ने स्कूल बोर्ड की मीटिंग के दौरान चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने ट्रांसजेंडर छात्रों को लड़कियों के लॉकर रूम में प्रवेश देने की नीति के विरोध में अपनी पोशाक उतारकर बिकिनी पहन ली.;

( Image Source:  @DesireeAmerica4- X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 Sept 2025 9:29 PM IST

कैलिफोर्निया के योलो काउंटी में महिला अधिकार कार्यकर्ता बेथ बाउर्न ने स्कूल बोर्ड की मीटिंग के दौरान चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने ट्रांसजेंडर छात्रों को लड़कियों के लॉकर रूम में प्रवेश देने की नीति के विरोध में अपनी पोशाक उतारकर बिकिनी पहन ली. बेथ बाउर्न, जो कंज़र्वेटिव ग्रुप 'Moms for Liberty' की स्थानीय शाखा की प्रमुख हैं, उन्होंने डेविस जॉइंट यूनिफाइड स्कूल बोर्ड को बताया कि वह सदस्यों को यह दिखाना चाहती हैं कि स्कूल लॉकर रूम में लड़कियों से क्या अपेक्षाएं रखी जाती हैं.

इस प्रदर्शन ने बोर्ड में हलचल मचा दी और अधिकारियों ने उनका भाषण रोककर मीटिंग को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया. मीटिंग के फिर से शुरू होने पर भी बेथ ने अपना विरोध जारी रखा, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा.

प्रदर्शन का तरीका और प्रतिक्रिया

मीटिंग के दौरान, बेथ बाउर्न ने कहा, 'अगर वयस्क मुझे कपड़े उतारते हुए देखकर सहज नहीं हैं, तो फिर छोटी लड़कियां उसी स्थिति में कैसे सहज महसूस करेंगी?' उन्होंने यह कदम तीन साल तक बोर्ड मीटिंग में भाग लेने और नीति में कोई बदलाव न देखने के बाद उठाया.

बोर्ड के अधिकारियों ने प्रदर्शन की निंदा की. ट्रस्टी सेसिलिया एस्कामिला-ग्रीनवाल्ड ने इसे 'बहुत अनुचित' करार दिया और कहा कि भविष्य में ऐसे व्यवधानों से निपटने के लिए बोर्ड अपने कानूनी सलाहकार से मार्गदर्शन लेगा. इस घटना ने शिक्षा नीति और छात्र सुरक्षा के मुद्दों पर नई बहस को जन्म दिया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार के असामान्य या अशोभनीय व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा.

Similar News