क्या अब भांग पिएगा स्विटजरलैंड? सरकार चाहती है एंटरटेनमेंट का बने फुल पैकेज
Switzerland Considers Legalising Cannabis: स्विटजरलैंड मनोरंजन के लिए भांग को वैध बनाने पर विचार कर रहा है. फिलहाल इसे केवल कानूनी रूप से केवल चिकित्सीय उपयोग के लिए ही खरीदा जा सकता है या गैर-चिकित्सीय उपयोग के लिए तभी खरीदा जा सकता है, जब उसमें 1% से कम टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल हो.;
Switzerland Considers Legalising Cannabis: भारत में होली और भांग का गहरा नाता है. लेकिन विदेशों में भी इसकी डिमांड कम नहीं है. स्विट्जरलैंड अब भांग के उपयोग को मनोरंजन के लिए वैध बनाने पर विचार कर रहा है. यहां एक संसदीय आयोग ने एक कानून का प्रस्ताव रखा है जो इसके खरीद और बेचने की अनुमति देगा.
संसद के स्वास्थ्य आयोग के निचले सदन में पारित मसौदा प्रस्ताव में 14 वोट पक्ष में, 9 विपक्ष में पड़े. जबकि दो वोट वोटर्स की अनुपस्थित के कारण नहीं पड़े. प्रस्ताव में कहा गया कि मनोरंजन के लिए भांग उपलब्ध हो, ताकि वह इसे खरीद और बेच सकें. हालांकि, इसकी उपलब्धता एडल्ट के लिए लागू किए जाने की बात कही गई.
अभी चिकित्सीय उपयोग के लिए खरीद सकते
स्विट्जरलैंड में फिलहाल भांग को कानूनी रूप से केवल चिकित्सीय उपयोग के लिए ही खरीदा जा सकता है या इसे आप तभी खरीद सकते हैं, जब इसमें टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) की मात्रा 1% से भी कम हो. बता दें इसे मनोरंजन के तौर पर नशे के लिए उपयोग किया जाता है. आयोग ने बताया कि अधिकांश कस्टमर्स अवैध तरीकों से इसे अभी भी खरीद रहे हैं.
इस पर रोक लगाना गलत - आयोग
2022 के स्विस सर्वेक्षण के मुताबिक, 15 से 64 वर्ष की आयु के 4% लोगों ने पिछले महीने अवैध रूप से भांग का सेवन किया था, इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि भांग समाज की वास्तविकता है. वहीं आयोग के बहुमत का मानना है कि वर्तमान स्थिति असंतोषजनक है और इस पर रोक लगाना एक गलती है.
आयोग ने कहा, 'कानून को भांग की खेती, निर्माण और व्यापार को रेगुलेटेड करना चाहिए. हालांकि, ये सब उपभोग को प्रोत्साहित किए बिना करना है.'