विकिपीडिया देखने के लिए लगेंगे पैसे, क्या बन जाएगा डिकिपीडिया? एलन मस्क के एलान से टेंशन में लोग
विकिपीडिया देखने के लिए आपको पैसा देना पड़ सकता है. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब विकिपीडिया को एलन मस्क खरीदना चाहते हैं. उन्होंने जिस तरह से ट्विटर को खरीदकर उसका नाम एक्स किया और उस पर पेमेंट आधारित सेवाएं शुरू की, उससे लोगों को लगता है कि विकिपीडिया को खरीदने के बाद मस्क यही काम उसके साथ कर सकते हैं.;
Elon Musk Wikipedia Offer: अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की टेढ़ी नजर विकिपीडिया पर पड़ गई है. वे इसे खरीदना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए 1 अरब डॉलर (लगभग 8,539 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है. इससे लोगों में टेंशन बढ़ गई है. एलन मस्क ने कहा कि वे इस शर्त पर विकिपीडिया को खरीदने के लिए तैयार हैं कि कम से कम सालभर के लिए इसका नाम डिकीपीडिया रखा जाए. हालांकि, विकीपीडिया ने मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया है, लेकिन मस्क के बारे में कहा जाता है कि वे जिस चीज को हासिल करना चाहते हैं, उसे अपना कर ही दम लेते हैं.
ट्विटर ने मस्क के ऑफर को शुरुआत में ठुकरा दिया था, लेकिन उसके बाद प्रमोटर्स को उनके आगे झुकना पड़ा और ट्विटर को बेच देना पड़ा. इसके बाद मस्क ने उसका नाम बदलकर X कर दिया और कई भुगतान आधारित सेवाएं लॉन्च की.
मस्क ने विकिपीडिया को 2023 में दिया था ऑफर
मस्क ने विकिपीडिया का संचालन करने वाली कंपनी को पिछले साल 2023 के अक्तूबर महीने में एक अरब डॉलर का ऑफर दिया था. अब उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वे अपने इस ऑफर पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने विकिपीडिया के फाइनेंशियल डीलिंग की भी आलोचना की और सवाल उठाया कि उसे फंड की जरूरत क्यों है.
'विकिमीडिया फाउंडेशन को दान देना बंद करें'
मस्क ने अपने फॉलोअर्स से विकिपीडिया को चलाने वाले एनजीओ विकिमीडिया फाउंडेशन को दान देना बंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने हाँ कि जब तक विकिपीडिया अपने संपादन प्राधिकरण में संतुलन बहाल नहीं कर लेते, तब तक उसे दान देना बंद करें.
दरअसल 24 दिसंबर को एक यूजर ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि एलन मस्क ने एक बार विकिपीडिया को 1 बिलियन डॉलर में अपना नाम बदलकर डिकिपीडिया करने का ऑफर दिया था. इस पोस्ट पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि यह सही है. अभी भी मैं इस ऑफर पर कायम हूं.
बता दें कि हमें किसी नेता की प्रोफाइल देखनी हो और किसी घटना या चुनाव के बारे में जानकारी हासिल करना हो, तो हम विकिपीडिया पर भरोसा करते हैं. यहां हमें हर डाटा मिल जाता है. अगर मस्क विकिपीडिया को खरीदने में कामयाब होते हैं तो यूजर को आशंका है कि वे X जैसी पेमेंट आधारित सेवा यहां भी शुरू कर सकते हैं, जिससे हो सकता है कि लोगों को विकिपीडिया खोलने के लिए पैसे देने पड़े.