दुनिया में फैली खलबली, सोशल पर उड़ा धुआं, किसने और क्यों फैलाई इमरान की मौत की फेक न्यूज? PTI नेता ने बताया- बकवास
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफवाह ने सोशल मीडिया और दुनिया भर में खलबली मचा दी. अफगान मीडिया ने झूठी खबर फैलाई कि इमरान खान को अडियाला जेल में हत्या कर दी गई. PTI नेता फवाद चौधरी ने इस खबर को पूरी तरह बकवास और बेबुनियाद बताया. इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की जेल में हैं और उनकी बहनों को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. अफवाहों के बावजूद, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और PTI ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.;
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसी अफवाह उठी जिसने पूरे क्षेत्र में भूचाल ला दिया. अफगानिस्तान के एक मीडिया हैंडल द्वारा दावा किया गया कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में हत्या कर दी गई है और उनका शव जेल से हटाया जा चुका है. देखते ही देखते “#ImranKhan” ग्लोबल ट्रेंड बन गया, वीडियो और पोस्ट्स की बाढ़ आ गई, और पाकिस्तान की सियासत में मानो तूफान खड़ा हो गया.
लेकिन ये खबर भी पिछली बार की तरह फर्जी निकली. PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी ने जी न्यूज से बातचीत में इसे “पूरी तरह बकवास और झूठ” करार दिया. फिर भी सवाल यही- क्या वाकई इमरान खान सुरक्षित हैं? क्योंकि एक सच यह भी है कि 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को महीनों से सोलिटरी कन्फाइनमेंट, मुलाकातों पर रोक, बहनों के साथ बदसलूकी और जेल में कथित यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है… और यही हालात इन अफवाहों को हवा देने के लिए काफी हैं.
अफगान मीडिया की 'ब्रेकिंग न्यूज' और अफवाहों की शुरुआत
सोशल मीडिया पर अफवाह की शुरुआत 'Afghanistan Times' नामक एक X हैंडल से हुई, जिसमें दावा किया गया कि A credible source from Pakistan has confirmed… Imran Khan has been mysteriously killed.' यानी- 'विश्वसनीय स्रोतों ने बताया कि इमरान खान की रहस्यमयी तरीके से हत्या हो चुकी है.” इस एक पोस्ट के बाद फरमान की तरह दावों का सिलसिला चल पड़ा. कई X हैंडल्स ने भीड़ की तस्वीरें साझा कर दावा किया कि लोग “इमरान खान की हत्या” की खबर सुनकर अडियाला जेल के बाहर उमड़ पड़े.
हालांकि- इनमें से एक भी दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फवाद चौधरी का बयान: “ये सब झूठ है, सिर्फ अफवाहें” PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी ने अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि “इमरान खान की हत्या की अफवाह पूरी तरह बकवास है.” उन्होंने कहा कि विपक्ष इमरान के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने में लगा है और सोशल मीडिया पर फैली खबरें एक सोची-समझी साजिश हैं.
जेल में 'सोलिटरी कन्फाइनमेंट', परिवार से मुलाकात पर रोक- यहां से बढ़ी चिंता
2023 से अडियाला जेल में बंद इमरान खान पर पहले भी यातना, दुर्व्यवहार और धमकियों के आरोप लगते रहे हैं. अब खबरें हैं कि उन्हें महीनों से अकेली कोठरी में रखा गया है और परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा. 25 नवंबर की रात उनकी तीनों बहनें- नूरीन खान, अलीमा खान, उजमा खान, जेल के बाहर 10 घंटे तक डटी रहीं. लेकिन सुरक्षा का बहाना बनाकर मुलाकात से इनकार कर दिया गया. इसी से अफवाहों को और आग मिली.
'ब्रूटल असॉल्ट': बहनों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की
पीटीआई ने दावा किया कि पुलिस ने इमरान की बहनों को घसीटा, बाल पकड़कर सड़कों पर घुमाया और समर्थकों को भी हिरासत में लिया. X पर वायरल एक वीडियो में इमरान खान की बहन नूरीन बेहद डरी और हिली हुई दिख रहीं थीं. बहनों ने पंजाब के पुलिस प्रमुख को शिकायत देकर आरोप लगाया कि- “हम पर बर्बर हमला किया गया, हमें सड़कों पर घसीटा गया. बस इसलिए कि हम अपने भाई की हालत जानना चाहती थीं.'
इमरान खान की चेतावनी- 'मेरे साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदार आसिम मुनीर होंगे'
कुछ महीने पहले ही इमरान खान ने जेल में “कठोर यातना” का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था. 'अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर होंगे.” इसी बयान और जेल में उनके साथ हुए कथित दुव्र्यवहार ने आज की अफवाहों को और मजबूत बना दिया. सोशल मीडिया पर भूचाल: वीडियो, पोस्ट, और हजारों सवाल. सोशल मीडिया पर- डॉक्टर्ड वीडियो, पुरानी तस्वीरें, फर्जी भीड़ के वीडियो, “इमरान खान मारे गए” जैसी पोस्ट, वायरल होती रहीं. लोग पूछते दिखे- “Where is Imran Khan?” “Is Imran Khan alive?” “Why is his family not allowed to meet him?'
लेकिन अब तक कोई आधिकारिक एजेंसी ऐसी अफवाहों की पुष्टि नहीं कर सकी. क्या इमरान खान वाकई खतरे में हैं? यह सच है कि इमरान खान को महीनों से परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा, जेल में दुर्व्यवहार की शिकायतें हैं, बहनों पर पुलिस की हिंसा हुई. कई राजनीतिक मामलों में उन्हें निशाना बनाया गया है और पाक सेना-सरकार का रवैया बेहद कठोर है. इन्हीं हालात ने सोशल मीडिया पर ये आग भड़काई-हालांकि अभी तक मौत की खबर पूरी तरह झूठ साबित हुई है.