कौन हैं Vinay Hiremath, जिन्होंने 1 बिलियन डॉलर में बेचा स्टार्टअप, अब तलाश रहे इंटर्नशिप

लूम कंपनी के को-फाउंडर विनय हिरेमथ अब इंटर्नशिप करना चाहते हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि अब उनके पास कोई इनकम नहीं है. इंडियन ओरिजन के विनय हिरेमथ ने साल 2023 में अपनी कंपनी को 1 बिलियन डॉलर में बेचा था.;

( Image Source:  x-thesamparr )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 March 2025 3:59 PM IST

सोचिए क्या हो जब आप किसी कंपनी के फाउंडर हो, जिसे बेचने पर आपको कई मिलियन डॉलर मिले, लेकिन आखिर में आपके पास काम करने के लिए कुछ भी न हो. ना ही आपके पास कोई सोर्स ऑफ इनकम हो. ऐसा ही कुछ विनय हिरेमथ के साथ हुआ है, जो लूम के को-फाउंडर थे.

विनय ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी को अपना स्टार्टअप लगभग 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया था, जिसमें से उन्हें 50 से 70 मिलियन डॉलर मिले. इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा था कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि उन्हें अपनी जिंदगी में क्या करना चाहिए. अब इस बीच उनके पास पैसे नहीं है और वह इंटर्नशिप की तलाश में है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है कहानी?

इतने मिले पैसे

मनीवाइज पॉडकास्ट पर अपने सफर के बारे में बताया. साथ ही, इस पर भी खुलकर बात की,  वह अपना समय और पैसा कैसे खर्च करते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी बेचने के लिए उन्हें $30 से $100 मिलियन के बीच पैसे मिले हैं. इसके आगे लूम के फांउडर ने कहा कि उन्होंने बहुत पैसा कमाया है. इतना कि अगर उनके बच्चे होते हैं, तो वह आराम से अपनी जिंदगी गुजार सकते हैं.

कर रहे इंटर्नशिप की तलाश

इतना ही नहीं, विनय ने $60 मिलियन का रिटेंशन बोनस भी दिया गया था, जो उन्हें चार सालों में मिलने वाला था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके आगे विनय ने कहा कि मेरी कोई इनकम नहीं है. अभी मैं इंटर्नशिप की तलाश में हूं.

इस फील्ड में करना चाहते हैं इंटर्नशिप

विनय रोबोटिक्स कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह फीजिक्स पढ़ रहे हैं. वह कुछ अलग-अलग स्टार्टअप्स में इंटरव्यू दे रहे हैं, जैसे कि कुछ रोबोटिक्स कंपनियां. खासतौर पर मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर इंटर्नशिप करना चाहते हैं. फिर इसके बाद वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में इंटर्नशिप करना चाहता हैं.

कौन हैं विनय हिरेमथ?

विनय हिरेमथ ने इलिनोइस यूनिवर्सिटी से जहां दो साल बाद पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद, उन्होंने चार महीने तक फेसबुक में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के तौर पर काम किया. विनय हिरेमथ को इंजीनियर के तौर पर पहला बड़ा ब्रेक अगस्त 2012 में मिला, जब वे बैकप्लेन नाम के एक स्टार्टअप में शामिल हुए. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार यहीं पर उनकी मुलाकात शाहिद खान से हुई, जिनके साथ मिलकर उन्होंने लूम नाम की वीडियो मैसेजिंग कंपनी डेवलप की.

Similar News