Lex Fridman कौन हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के साथ किया 3 घंटे का पॉडकास्ट? जानें कितनी है नेटवर्थ

पीएम मोदी अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे की लंबी बातचीत की है. इसे रविवार शाम साढ़े 5 बजे जारी किया जाएगा. यह पीएम मोदी का दूसरा पॉडकास्ट है. इससे पहले उन्होंने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है. आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 March 2025 5:28 PM IST

Who is Lex Fridman: अमेरिकी पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे की विशेष बातचीत की है, जो 16 मार्च को प्रसारित होगी. फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे शक्तिशाली चर्चाओं में से एक बताया है.

पीएम मोदी ने इस बातचीत में अपने बचपन, हिमालय में बिताए गए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा की. इसके साथ ही, उन्होंने फ्रिडमैन के साथ इस आकर्षक बातचीत का उल्लेख करते हुए लोगों से इसे सुनने का आग्रह किया है.

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

लेक्स फ्रिडमैन एक प्रसिद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शोधकर्ता, पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, दर्शन और वैश्विक मामलों पर अपनी चर्चाओं के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 1983 में ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (अब उज़्बेकिस्तान का हिस्सा) में हुआ था. फ्रिडमैन 11 साल की उम्र में सोवियत संघ के पतन के बाद शिकागो चले गए. यहां उन्होंने ड्रेक्सल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक और परास्नातक की डिग्री 2010 में हासिल की. इसके बाद 2014 में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की.

फ्रिडमैन ने 2014 में गूगल में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने एआई-चालित पहचान प्रमाणीकरण (AI-driven identity authentication) पर काम किया. हालांकि, शोध के प्रति उनके जुनून ने उन्हें अकादमिक क्षेत्र में खींचा, और 2015 में वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एक रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में शामिल हुए. यहां उन्होंने AI और मानव-रोबोट इंटरैक्शन में विशेषज्ञता हासिल की. पिछले दशक में, उन्होंने मानव-केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विशेष रूप से स्वायत्त वाहनों और मानव-रोबोट इंटरैक्शन के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित किया है.

2018 में फ्रिडमैन ने शुरू किया पॉडकास्ट

  • साल 2018 में, फ्रिडमैन ने 'द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट' की शुरुआत की, जो शुरू में एआई पर केंद्रित था, लेकिन बाद में राजनीति, दर्शन, युद्ध, अंतरिक्ष अन्वेषण और चेतना जैसे व्यापक विषयों को कवर करने वाले एक व्यापक बौद्धिक मंच में बदल गया. उनके पॉडकास्ट में दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ गहन चर्चाएं शामिल हैं.
  • फ्रिडमैन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और मनोवैज्ञानिक जॉर्डन पीटरसन जैसी हस्तियों से बातची की है. उन्होंने रैपर कान्ये वेस्ट जैसी विवादास्पद हस्तियों का भी इंटरव्यू लिया है.

फ्रिडमैन के यूट्यूब पर 4.58 मिलियन सब्सक्राइबर 

फ्रिडमैन के पास ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट है, जो मार्शल आर्ट के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. वे सोशल मीडिया पर भी एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफार्मों पर उनकी बड़ी संख्या में फॉलोइंग है. यूट्यूब पर उनके 4.58 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

पहली बार भारत यात्रा पर आए फ्रिडमैन

बता दें कि फ्रिडमैन पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं. उन्होंने इसकी समृद्ध संस्कृति और इतिहास में डूबने के लिए उत्साह व्यक्त किया है.

फ्रिडमैन के पास कितनी संपत्ति है?

  • Celebrity Net Worth के मुताबिक, लेक्स फ्रिडमैन की कुल संपत्ति 2024 तक लगभग  8 मिलियन डॉलर यानी करीब 66 करोड़ रुपये है. 
  • लेक्स फ्रिडमैन की आय के मुख्य स्रोत  पॉडकास्ट से कमाई है. उनके यूट्यूब पॉडकास्ट पर लाखों व्यूज और स्ट्रीमिंग से विज्ञापन, प्रायोजन और डोनेशन के माध्यम से भारी राजस्व प्राप्त होता है. 
  • फ्रिडमैन MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)  में एक शोध वैज्ञानिक के रूप में AI और मानव-रोबोट इंटरैक्शन पर काम कर रहे हैं. 
  • फ्रिडमैन AI से संबंधित कंपनियों और वैश्विक सम्मेलनों में एक प्रतिष्ठित वक्ता और सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं.
  • फ्रिडमैन ने कई शोध पत्र और पुस्तकें लिखी हैं, जिससे उनकी विशेषज्ञता और बढ़ी है. उनके द्वारा बनाए गए एआई और मशीन लर्निंग पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम  भी उनकी आय का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

16 मार्च को प्रसारित होगा पॉडकास्ट

पीएम मोदी के साथ फ्रिडमैन का पॉडकास्ट 16 मार्च को भारत में शाम 5:30 बजे और अमेरिका में सुबह 8:00 बजे प्रसारित होगा. यह प्रधानमंत्री का दूसरा पॉडकास्ट है. इससे पहले उन्होंने 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' में भाग लिया था, जिसे ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने प्रस्तुत किया था. इस पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों को पीएम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिलेगा, जो उनके व्यक्तित्व और नेतृत्व को समझने में सहायक होगा. 

Similar News