डोनाल्ड ट्रंप के बेटे से सगाई करने वाली बेटिना एंडरसन कौन? व्हाइट हाउस में गुंजेगी शहनाई, देखिए VIDEO

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने व्हाइट हाउस की क्रिसमस रिसेप्शन को यादगार बनाते हुए एक बड़ा निजी एलान कर दिया. सोमवार रात आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर ने अचानक अपनी सगाई की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. 47 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पुष्टि की कि वह मॉडल और सोशलाइट बेटिना एंडरसन से सगाई कर चुके हैं.;

( Image Source:  @LauraLoomer- X )

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने व्हाइट हाउस की क्रिसमस रिसेप्शन को यादगार बनाते हुए एक बड़ा निजी एलान कर दिया. सोमवार रात आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर ने अचानक अपनी सगाई की घोषणा कर सभी को चौंका दिया.

47 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पुष्टि की कि वह मॉडल और सोशलाइट बेटिना एंडरसन से सगाई कर चुके हैं. इस खास मौके पर उन्होंने खुद बताया कि बेटिना ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है.

व्हाइट हाउस बना सरप्राइज एंगेजमेंट वेन्यू

डेली बीस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस की क्रिसमस रिसेप्शन आम मेहमानों के लिए उत्सव का मौका था, लेकिन ट्रंप जूनियर के लिए यह जिंदगी का खास मोड़ बन गया. मंच से बोलते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं.

ट्रंप जूनियर ने कहा कि 'ऐसा बहुत कम होता है जब मेरे पास कहने के लिए शब्द न हों, क्योंकि आमतौर पर हम गुस्सा निकालने और लंबी बातें करने में काफ़ी माहिर होते हैं.' उन्होंने आगे बताया कि शादी के लिए प्रपोज करना उनके लिए आसान नहीं था और उन्हें जवाब को लेकर थोड़ी घबराहट भी थी.

‘उसने हां कहा, यह साल के अंत की बड़ी जीत है’

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बेटिना एंडरसन का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब आप वहाँ जाते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप सवाल पूछने जा रहे हैं, लेकिन जवाब क्या होगा, यह पक्का नहीं होता. वो पल हमेशा थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन उन्होंने ‘हां’ कह दिया, जो साल के अंत में मेरे लिए एक बड़ी जीत है.” उनके इस बयान के बाद पार्टी में मौजूद मेहमानों ने तालियों के साथ इस रिश्ते का स्वागत किया.

सितंबर 2024 में सामने आया था रिश्ता

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और बेटिना एंडरसन का रिश्ता पहली बार सितंबर 2024 में सार्वजनिक हुआ था. यह रिश्ता ट्रंप जूनियर की किम्बर्ली गिलफॉयल से सगाई टूटने के कुछ महीनों बाद सामने आया था. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने साल 2005 में मॉडल वैनेसा के हेडन से शादी की थी. दोनों के पांच बच्चे हैं. हालांकि, 2018 के अंत में उनका तलाक हो गया था.

बेटिना एंडरसन ने भी साझा की खुशी

सगाई के ऐलान के बाद बेटिना एंडरसन ने भी मंच से कुछ शब्द कहे. उन्होंने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप द्वारा की गई क्रिसमस सजावट की तारीफ करते हुए कहा कि 'ये सजावटें… क्या मैं सही कह रही हूं? वाकई अविश्वसनीय हैं.'

इसके बाद उन्होंने भावुक होते हुए कहा, कि 'यह मेरे जीवन का सबसे यादगार वीकेंड है. मुझे अपने जीवन के प्यार से शादी करने का मौका मिल रहा है और मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की महसूस कर रही हूं, इसलिए धन्यवाद. इस तरह व्हाइट हाउस की क्रिसमस पार्टी सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि ट्रंप परिवार के लिए एक बेहद निजी और यादगार पल में बदल गई, जहां राजनीति के साथ-साथ प्यार और रिश्तों की भी चर्चा छा गई.

कौन हैं दुल्हनियां?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 वर्षीय बेटिना एंडरसन प्रसिद्ध समाजसेवी हैरी लॉय एंडरसन जूनियर और इंगर एंडरसन की बेटी हैं. वह फ्लोरिडा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं. बेटिना और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को साल 2024 से साथ देखा जा रहा था. दोनों पाम बीच में आयोजित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और ट्रंप परिवार के विभिन्न आयोजनों में भी एक साथ नजर आ चुके हैं.

Similar News