ये कैसा ट्रेंड? Fatima Jatoi के बाद एक और पाकिस्तानी वीडियो ने मचाया बवाल, यूजर बोले - बताओ इस लड़की की सच्चाई
फातिमा जटोई के बाद एक और पाकिस्तानी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल है. यूजर्स पूछ रहे हैं, ये लड़की कौन है, वीडियो की सच्चाई क्या है और ऐसे कंटेंट भारतीय फीड पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? इस बारे में सारा डिटेल बताओ.;
फातिमा जटोई के बाद एक और पाकिस्तानी वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोग देख अपने चाहने वालों को शेयर कर रहे है. कहा जा रहा है यह वीडियो तो फातिमा जटोई से भी आगे है. जो एक बार देख लेता है, वो आंख बंद कर लेता है. इंस्टाग्राम रील्स, एक्स (ट्विटर) और यूट्यूब शॉर्ट्स पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स लगातार सवाल पूछ रहे हैं, "इस लड़की की सच्चाई क्या है?" फ्रेश वीडियो को जेनी नाम की महिला ने शेयर किया है.
यूजर्स क्यों कर रहे हैं सवाल?
वीडियो के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में एक ही मांग दिखाई दे रही है. पूरा सच बताया जाए. कई यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, तो कुछ इसे पर्सनल वीडियो बताकर सहानुभूति जता रहे हैं. कुछ इसे पहले की तरह डीप फेक वीडियो बता रहे हैं. यही कन्फ्यूजन इसे और ज्यादा वायरल बना रहा है.
फातिमा जटोई इसकी तुलना क्यों?
फातिमा जटोई के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. पहले वीडियो वायरल, फिर पहचान पर बहस और बाद में अलग-अलग दावे। अब नया वीडियो उसी ट्रेंड का हिस्सा माना जा रहा है, जहां अधूरी जानकारी, इमोशनल रिएक्शन और एल्गोरिदम मिलकर कंटेंट को आसमान तक पहुंचा देते हैं.
भारतीय फीड पर क्यों कर रहे ट्रेंड?
डिजिटल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आज एल्गोरिदम बॉर्डर नहीं देखता, जो कंटेंट रिएक्शन पैदा करता है. चाहे गुस्सा, हैरानी या जिज्ञासा कुछ भी क्यों न हो, वह तेजी से फैलता है. भारत में रील-कल्चर, “पहले देखो, बाद में सोचो” की आदत और इस ट्रेंडिंग टैब ने ऐसे वीडियो को और हवा दे दी है.
सच्चाई बनाम सनसनी
फिलहाल, वीडियो की पुष्टि या खंडन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि हर वायरल वीडियो सच नहीं होता. बिना पुष्टि के निष्कर्ष निकालना गलत सूचना को और मजबूत करता है. और यही इस ट्रेंड की सबसे बड़ी समस्या है.
फातिमा के '6 मिनट 39 सेकंड' के वीडियो का सच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक, इंस्टाग्राम और एक्स पर इन दिनों ‘6 मिनट 39 सेकेंड’ नाम का ट्रेंड तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर बढ़ चढ़कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो टिकटॉक क्रिएटर फातिमा जटोई से जुड़ा है. इसी नाम से कई पोस्ट, रील्स और लिंक शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें लोग कथित ओरिजिनल फुटेज खोजने की बात कर रहे हैं.
फातिमा जटोई पाकिस्तान के सिंध प्रांत से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने टिकटॉक पर अपने सिंधी लिबास, क्षेत्रीय संगीत और 'देसी लाइफस्टाइल' के जरिए लाखों फॉलोअर्स बनाए हैं. सभी लोग फातिमा को ही ढूंढ रहे हैं, लेकिन अब यूजर्स नई पाकिस्तानी गर्ल की वीडियो को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि वर्तमान में फातिमा दुबई में रहकर अपना कंटेंट क्रिएट कर रही हैं, जहां वह बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग करती हैं. बता दें कि जनवरी 2026 की शुरुआत में '6 मिनट 39 सेकंड' का कीवर्ड इंटरनेट पर अचानक ट्रेंड करने लगा. कुछ गुमनाम अकाउंट्स ने दावा किया कि फातिमा का एक निजी वीडियो लीक हो गया है.
फातिमा ने कुरान हाथ में लेकर दी थी सफाई
अफवाहों के चरम पर पहुंचने के बाद फातिमा जटोई ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने हाथ में पवित्र कुरान लेकर अपनी बेगुनाही की कसम खाई थी. उन्होंने बेहद भावुक होते हुए कहा - लोग यह नहीं देख पा रहे कि एक गरीब लड़की ने अपनी मेहनत से कैसे तरक्की की. जो वीडियो फैलाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से एआई (AI) और डीपफेक तकनीक से बनाए गए हैं. कह रही है कि मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है.