क्या है नॉर्थेर्न ग्रीन एनाकोंडा? जिसने उड़ा दिए वैज्ञानिकों के होश, अमेज़न नदी का है राजा
इस खोज की खास बात ये रही कि यह सब कुछ Disney+ की सीरीज़ 'Pole to Pole' की शूटिंग के दौरान हुआ, जिसमें विल स्मिथ खुद मौजूद थे. कैमरों की आंखें उस पल की साक्षी बनीं, जब अमेज़न की नमी भरी हवा में यह रेंगता हुआ रहस्य पहली बार सामने आया.;
2024 की एक उमस भरी दोपहर, अमेज़न रेनफॉरेस्ट की घनी हरियाली के बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने वह देखा, जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी. झाड़ियों के पीछे, दलदली पानी में कुछ ऐसा सरक रहा था, जो अब तक केवल लोककथाओं या हॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था. एक विशाल एनाकोंडा, इतना बड़ा कि आंखों को भरोसा न हो.
इस जीव का नाम रखा गया, नॉर्थेर्न ग्रीन एनाकोंडा ( Eunectes akayima ). एक ऐसा रेपेटाइल, जो सभी पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ता है. इसकी लंबाई 7.5 मीटर (24.6 फीट) तक हो सकती है और वजन? पूरे 500 किलोग्राम (1,100 पाउंड) तक! यह अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे भारी सांप घोषित किया गया है. जहां पहले तक ग्रीन एनाकोंडा (Eunectes murinus) को सबसे विशाल माना जाता था, वहीं अब उसका ताज इस अमेज़ोनियन दैत्य ने छीन लिया है.
ये सिर्फ सांप नहीं, अमेज़न का है राजा
शिकार की बात करें तो यह कोई मामूली शिकारी नहीं है, हिरण, कैपीबारा, यहां तक कि जगुआर, इसका शिकार बन सकते हैं. यह पानी की सतह के नीचे चुपचाप इंतजार करता है, फिर झपटता है. अपनी मांसपेशियों की पकड़ से शिकार की हड्डियां तोड़ डालता है, और तब तक नहीं छोड़ता जब तक उसकी धड़कन थम न जाए. डॉक्टर ब्रायन फ्राई, जो इस खोज में हमेशा आगे बने रहे, वह बताते हैं, 'हमने जो मादा देखी, उसकी लंबाई 6.3 मीटर थी और स्थानीय वाओरानी लोगों ने इससे भी बड़े नमूनों की कहानियां बताईं, जिनका आकार 7.5 मीटर से ज़्यादा और वजन 500 किलोग्राम के पार था.'
10 मिलियन साल का फ़ासला
यह नया एनाकोंडा, अपने दक्षिणी रिश्तेदार से कोई आज-कल में अलग नहीं हुआ. वैज्ञानिकों ने डीएनए टेस्टों से पाया कि इन दोनों प्रजातियों में करीब 10 मिलियन साल पहले विभाजन हुआ था और इनके जीन में 5.5% का फर्क है. तुलना करें, तो इंसानों और चिंपैंज़ियों में केवल 2% का अंतर है.
विल स्मिथ भी थे इस खोज के गवाह
इस खोज की खास बात ये रही कि यह सब कुछ Disney+ की सीरीज़ 'Pole to Pole' की शूटिंग के दौरान हुआ, जिसमें विल स्मिथ खुद मौजूद थे. कैमरों की आंखें उस पल की साक्षी बनीं, जब अमेज़न की नमी भरी हवा में यह रेंगता हुआ रहस्य पहली बार सामने आया. यह खोज केवल साइंस के लिए नहीं, बल्कि प्रोटेक्शन के लिए भी अहम है. एनाकोंडा, अमेज़न की बायोडायवर्सिटी में एक प्रमुख कड़ी है. लेकिन अवैध शिकार, जंगलों की कटाई और जलवायु परिवर्तन इस नए खोजे गए जीव के अस्तित्व पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं.
अब क्या होगा इस सांप का?
वैज्ञानिकों का कहना है, 'अगर हम इन जीवों को नहीं बचा सके, तो हम उस अमूल्य तंत्र को खो देंगे जो प्रकृति ने करोड़ों वर्षों में रचा है.' अमेज़न के दिल से उठी इस दहाड़ को दुनिया ने सुना. अब देखना यह है, 'क्या हम इस सांप को केवल रिकॉर्ड्स में दर्ज करेंगे, या आने वाली जनरेशन के लिए इसे जिंदा छोड़ेंगे?.'