क्या है गाजा रिसॉर्ट? ट्रंप के खिलाफ आए अरब देश, फिलिस्तीन के लिए मांग रहे स्वतंत्र राज्य का दर्जा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'गाजा रिजॉर्ट' योजना को लेकर अरब देशों में नाराजगी बढ़ रही है. इस योजना के तहत गाजा को खाली कराकर वहां पर्यटन स्थल और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की बात कही गई है. इजराइल ने इस योजना का समर्थन किया है, जबकि अरब देश इसे फिलिस्तीनियों के अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए विरोध कर रहे हैं.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से गाजा में रिजॉर्ट बनाने की बात कही है तब से अरब देशों में कड़ी नाराजगी देखी जा रही है. इस योजना के तहत गाजा को खाली कराकर वहां पर्यटन स्थल, रेलवे, हवाई अड्डे और बंदरगाहों का निर्माण किया जाएगा.
अरब देश इसे फिलिस्तीनी नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन मान रहे हैं और इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या अरब देश इस योजना को रोकने में सक्षम होंगे?
अरब देश कर रहे विरोध
अरब देश इस योजना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए जबरन विस्थापन का प्रयास मानते हैं. जॉर्डन और मिस्र जैसे पड़ोसी देश इस प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं. जॉर्डन ने संकेत दिया है कि यदि फिलिस्तीनियों को जबरन सिनाई प्रायद्वीप में भेजा गया, तो वह इजराइल के साथ अपनी शांति संधि को समाप्त कर सकता है. वहीं, सऊदी अरब का कहना है कि जब तक फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक इजराइल से संबंध सामान्य नहीं होंगे. अरब देशों का स्पष्ट मत है कि गाजा में रहना फिलिस्तीनियों का अधिकार है, और इस अधिकार को छीनना अस्वीकार्य है.
अरब देश अब आगे क्या करेंगे?
अरब लीग 27 फरवरी 2025 को काहिरा में एक विशेष बैठक आयोजित करने जा रही है, जहां इस योजना के खिलाफ एक विकल्प प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव में गाजा के प्रशासन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने, अरब देशों द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षा बलों की तैनाती और पुनर्निर्माण के लिए 30 अरब डॉलर की सहायता राशि देने का सुझाव दिया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरब देश इस प्रस्ताव के जरिए ट्रंप की विवादित योजना को रोकने में सफल हो पाते हैं या नहीं.
इजराइल ने क्यों किया समर्थन?
इस योजना का सबसे बड़ा समर्थक इजराइल की दक्षिणपंथी सरकार है. इजराइल इसे फिलिस्तीनी क्षेत्रों से नागरिकों को हटाने के एक अवसर के रूप में देख रहा है. इजराइली नेतृत्व का मानना है कि इस योजना से गाजा में हमास के प्रभाव को समाप्त किया जा सकता है और इसे एक नए आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है. हालांकि, इस प्रस्ताव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है ट्रंप की 'गाजा रिजॉर्ट' योजना?
डोनाल्ड ट्रंप की इस योजना के तहत गाजा पट्टी को आधुनिक पर्यटन स्थल में बदलने का प्रस्ताव रखा गया है. इस योजना की पृष्ठभूमि प्रो. जोसेफ पेल्जमैन की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें यह शर्त रखी गई है कि गाजा को पूरी तरह खाली कराया जाए. यदि यह योजना लागू होती है, तो गाजा में रहने वाले करीब 20 लाख फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.