ग्लैमर की आड़ में नरक का खेल! सोशल मीडिया पर छाई शेखों के हैवानियत की कहानी; जानें क्या है दुबई की पोर्टा-पॉटी पार्टी?

दुबई की चमकती इमारतों और ग्लैमर के पीछे छुपी एक घिनौनी हकीकत अब दुनिया के सामने आ रही है. 'पोर्टा-पॉटी पार्टियों' के नाम पर अमीर शेख महिलाओं को यौन शोषण और अमानवीय कृत्यों में जबरन घसीटते हैं. मॉडल्स को लालच देकर बुलाया जाता है, और फिर होता है ऐसा अत्याचार, जो इंसानियत को शर्मसार कर दे. जानिए इस नरक के खेल की पूरी कहानी.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दुबई... दुनिया का सबसे चमचमाता शहर. गगनचुंबी इमारतें, शानदार मॉल्स, लक्ज़री गाड़ियां और हाई-प्रोफाइल पार्टियों की राजधानी. लेकिन इस चमक के पीछे एक अंधकार है जिसे दुनिया जानने लगी है. यहां की कुछ गुप्त पार्टियां, जिन्हें “पोर्टा-पॉटी पार्टी” कहा जाता है. ये इंसानियत के नाम पर एक धब्बा बन चुकी है. यहां की सच्चाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि आखिर दुबई में ये सब होता है.

इन पार्टियों की असलियत सामने आने के बाद लोग दंग हैं. जो जगह दिखने में सबसे सुरक्षित, सबसे आधुनिक और सबसे महंगी मानी जाती थी, अब वहीं औरतों के साथ ऐसा सलूक हो रहा है जो सभ्यता को शर्मिंदा कर दे. मॉडल्स और युवतियों को बहला-फुसलाकर, इन पार्टियों में बुलाया जाता है और फिर उनके साथ की जाने वाली दरिंदगी का सिलसिला शुरू होता है.

क्या है पोर्टा-पॉटी पार्टी?

'पोर्टा-पॉटी' शब्द भले ही पोर्टेबल टॉयलेट से लिया गया हो, लेकिन दुबई की इन गुप्त पार्टियों में इसका अर्थ बेहद अपमानजनक और अमानवीय होता है. पोर्टा-पॉटी पार्टी दुबई की एक गुप्त और बेहद घिनौनी प्रवृत्ति वाली पार्टी होती है, जहां अमीर अरब शेख या व्यापारी विदेशी युवतियों ज्यादातर मॉडल्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर या अभिनेत्रियों को भारी रकम, महंगे तोहफों और लग्ज़री जीवनशैली का लालच देकर बुलाते हैं, और फिर उनसे अमानवीय, अपमानजनक यौन कृत्य कराए जाते हैं. यहां अमीर अरब पुरुष युवा महिलाओं के शरीर पर मल-मूत्र गिराते हैं, उन्हें गालियां देते हैं, जंजीरों से बांधते हैं और जबरन यौन हिंसा करते हैं. यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध है जिसे आलीशान पार्टियों की आड़ में अंजाम दिया जाता है.

सोशल मीडिया पर छाया घिनौना सच

रेडिट, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई पीड़िताओं ने गुमनाम रहकर अपनी कहानियां साझा की हैं. एक Reddit यूजर ने बताया कि कैसे स्पेन की कुछ मॉडल्स को कोड़े मारे गए, उन पर थूका गया और यहां तक कि उनके प्राइवेट पार्ट्स में मशीन गन तक घुसीड़ी गई. एक अन्य पोस्ट में दावा किया गया कि एक लड़की का अंग तोड़ दिया गया और बूढ़े अरब उसे मारते रहे जब तक वो अंग अलग नहीं हो गया. 

यूक्रेनी मॉडल की खौफनाक मौत

20 वर्षीय यूक्रेनी मॉडल मारिया कोवलचुक की कहानी ने इस मामले को वैश्विक स्तर पर गरमा दिया. दुबई के एक होटल में एक पार्टी में जाने के बाद वह लापता हो गई और दस दिन बाद सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल मिली. उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी हुई, अंगों में गहरी चोटें और चेहरे पर डर का निशान था. पुलिस ने इसे "इमारत से गिरने" की घटना बताया, लेकिन उसकी मां और वकील ने इसे पोर्टा-पॉटी से जुड़ा सुनियोजित अपराध बताया.

संगठित अपराध का नेटवर्क

यह सिर्फ़ कुछ बिगड़े रईसों की अय्याशी नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय अपराध तंत्र है. कई बार इन लड़कियों को मॉडलिंग या इन्फ्लुएंसर बनने का सपना दिखाकर फंसाया जाता है. बदले में उन्हें पोर्टा-पॉटी पार्टी में धकेल दिया जाता है, जहां उनसे असहनीय और अपमानजनक कृत्य करवाए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लड़कियों को 50,000 से 1,00,000 डॉलर तक का भुगतान किया जाता है, लेकिन कीमत होती है उनकी आत्मा और शरीर की तबाही.

टिक टॉक, इंस्टा और OnlyFans के रास्ते

कई टिकटॉक और ओनलीफैंस मॉडल्स ने बताया कि कैसे उन्हें अमीर शेखों द्वारा प्राइवेट पार्टियों में शामिल होने का ऑफर मिला. एक मॉडल को 'सुल्तान अली' नामक व्यक्ति ने 25,000 डॉलर एडवांस और पार्टी के बाद 25,000 और देने का प्रस्ताव दिया. यह प्रस्ताव बेहद आक्रामक और यौन हिंसा से भरे हुए थे. सोशल मीडिया पर ऐसे दर्जनों स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके हैं.

राधा स्टर्लिंग का बड़ा खुलासा

‘Detained in Dubai’ की सीईओ राधा स्टर्लिंग ने कहा कि दुबई की ये पार्टियां महिलाओं के लिए जाल हैं, जिनमें वे फंस जाती हैं और फिर उन्हें कानूनी और शारीरिक दोनों ही तरह से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि दुबई में शादी के बाहर संबंध अपराध है, और इसी का फायदा उठाकर पार्टियों में गई महिलाओं को ब्लैकमेल किया जाता है.

अब आवाज़ें उठ रही हैं, लेकिन डर कायम

रूसी वकील कात्या गॉर्डन और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र से इस मुद्दे पर जांच की मांग की है. लेकिन दुबई जैसे शहर में जहां सेंसरशिप कड़ी है और कानून अमीरों के पक्ष में झुकते हैं, वहां इन लड़कियों की आवाजें दबा दी जाती हैं. जो महिला बोलने की कोशिश करती है, उसे या तो गायब कर दिया जाता है या कानूनी मामलों में उलझा दिया जाता है.

चकाचौंध के पीछे का नरक

दुबई को अक्सर एक सपनों के शहर की तरह पेश किया जाता है, लेकिन पोर्टा-पॉटी पार्टी जैसी घटनाएं इस सपने के पीछे छिपे डरावने सच को उजागर करती हैं. पैसा, पावर और ग्लैमर के खेल में औरतों की गरिमा और इंसानियत को जिस तरह रौंदा जा रहा है, वह पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है. यह केवल महिलाओं के अधिकार का नहीं, बल्कि मानवता के अस्तित्व का भी सवाल है.

Similar News