क्या है लव हट्स? लाइफ पार्टनर ढूंढने का अजब रिवाज, अलग-अलग लड़कों के साथ रात गुजारती हैं लड़कियां
कथित तौर इस 'लव हट्स' की शुरुआत 1960 के दशक की शुरुआत में हुई जब वहां की स्थानीय 15 साल की चा बाई अपने माता-पिता से अलग झोपड़ी बनाकर रहने लगी.;
दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों और देशों में अलग-अलग रिवाज और परंपराएं पाई जाती हैं. ये रिवाज समाज की पहचान होते हैं और लोगों के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे शादी, त्योहार, खाना, पहनावा आदि से जुड़े होते हैं. वहीं कुछ जगहों के रस्में या परंपराएं इतनी खुली मानसिकता के तौर पर होती है जिन्हें आज भी भारतीय समाज खुले तौर पर स्वीकार भी नहीं कर पा रहा. लेकिन दक्षिण पूर्व एशिया का एक ऐसा देश है जहां माता-पिता अपनी बेटियों के लिए अलग से घर से बनाते हैं और उन्हें अपना स्वतंत्र रूप से अपना जीवनसाथी चुनने का मौका दिया जाता है.
इस देश का नाम है कंबोडिया जहां की क्रेउंग जनजाति का मानना है कि उनकी बेटियों को जब तक अपनी पसंद का जीवनसाथी नहीं मिल जाता वह अपने घर से दूर माता-पिता द्वारा बनाए गए लव हट्स में रहती हैं और अलग-अलग लड़कों से फिजिकल रिलेशन बनाती हैं. यहां की किशोरियां तब तक अलग-अलग लड़को के साथ रात बिताती हैं जब तक उन्हें अपना मन चाहा साथी नहीं मिल जाता. सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यहां यह रिवाज सदियों से चला आ रहा है.
कैसे हुई शुरुआत
कथित तौर पर इस 'लव हट्स' की शुरुआत 1960 के दशक की शुरुआत में हुई जब वहां की स्थानीय 15 साल की चा बाई अपने माता-पिता से अलग झोपड़ी बनाकर रहने लगी. वह अगले पांच सालों तक, अपनी शादी से पहले, चा बाई झोपड़ी में सोती थी. कुछ ठंडी रातों में, उसकी बहनें या कोई दोस्त उसके साथ साथ गपशप करने के लिए आ जाते थे. कुछ रातें वह अकेली सोती थी और कुछ रातों में, अगर उसका मन करता, तो गांव का कोई युवक उसके साथ सोता.
लॉन्ग टर्म लव रिलेशनशिप्स का सीक्रेट
इस चलन का पता लगाने ऑस्ट्रेलियाई ऑथर फियोना मैकग्रेगर फोटोग्राफर लुई क्वेल ने जंगल में यात्रा की और क्रेउंग लड़कियों से उनके 'लव हट्स' में मिले और पता लगाया कि क्या सच में माता-पिता द्वारा शादी से पहले अलग-अलग लड़कों से रिश्ता बनाना लॉन्ग टर्म लव रिलेशनशिप्स का सीक्रेट है. उन्होंने पाया कि यह समाज प्यार और रिश्ते के मामले बेहद रोमांटिक है, जहां जवान लड़के-लड़कियां एक साथ अपने जीवनसाथी चुनने को लेकर कॉंफिडेंट हैं क्योंक उन्हें पता हैं कि वह रिश्ते में क्या चाहते है. बता दें कि 'लव हट्स' की वजह से यहां तलाक के मामले बहुत रेयर हैं. वहीं इन जनजातियों में रेप के मामले अनसुने हैं.