Begin typing your search...

अरे गजब! ऑस्ट्रेलिया में ऑर्डर किया तो आयरलैंड में हुई खाने की डिलीवरी, Tiktok पर वीडियो वायरल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग में गलती होना आम बात है, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने गलती से अपना UberEats ऑर्डर 15,000 किलोमीटर दूर आयरलैंड में डिलीवर करवा दिया. BBQ चिकन पिज़्ज़ा, गार्लिक ब्रेड और चिप्स के इस ऑर्डर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह मजेदार घटना हमें सिखाती है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले एड्रेस को दोबारा जांचना जरूरी है.

अरे गजब! ऑस्ट्रेलिया में ऑर्डर किया तो आयरलैंड में हुई खाने की डिलीवरी, Tiktok पर वीडियो वायरल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 28 March 2025 10:50 AM IST

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग में गलत पते का चयन एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन क्या हो अगर आपका खाना 15,000 किलोमीटर दूर किसी और देश में पहुंच जाए? ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया जब ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ओइसिन लीनेहन ने गलती से अपना UberEats ऑर्डर मेलबर्न की बजाय आयरलैंड के डबलिन में भेज दिया. उनका ऑर्डर BBQ चिकन पिज़्ज़ा, गार्लिक ब्रेड और चिप्स का था, लेकिन इसे डिलीवर होते देख उन्होंने तुरंत अपनी गलती महसूस की.

लीनेहन ने बताया कि जब उन्होंने अपने ऑर्डर की पुष्टि की, तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने मेलबर्न के बजाय डबलिन में मौजूद एक पुराने पते को चुन लिया था. डबलिन वही जगह थी जहां वे एक बार घूमने गए थे. इस गलती का अहसास होते ही वे घबरा गए, क्योंकि उन्हें दोबारा ऑर्डर करने की पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता. उन्होंने तुरंत UberEats से संपर्क किया और अपनी स्थिति समझाई.

दोस्त ने बनाया वीडियो

इस बातचीत के दौरान उनके दोस्तों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में लीनेहन को UberEats के कस्टमर सपोर्ट से अपनी गलती समझाते हुए सुना जा सकता है, जबकि उनके दोस्त बैकग्राउंड में हंसते हुए नजर आए. इस अजीबो-गरीब गलती ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.

गलती बना इंटरनेट सेंसेशन

उनके एक दोस्त, काइल ने कहा, "हम हंसी नहीं रोक पा रहे थे, क्योंकि पूरी स्थिति ही हास्यास्पद थी. लोग सोशल मीडिया पर मजाक कर रहे थे कि वह अब डबलिन में टेकअवे डिलीवरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं." हालांकि, लीनेहन को अपने पैसे वापस मिल गए, लेकिन उनकी यह गलती उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना गई.

जरूर चेक करें एड्रेस

यह घटना ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग की छोटी-छोटी गलतियों की बड़ी हास्यास्पद परिणति का एक मजेदार उदाहरण है. लीनेहन की इस कहानी से हमें यह सीख भी मिलती है कि ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर करने से पहले डिलीवरी एड्रेस को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए, नहीं तो आपका खाना आपकी भूख से हजारों किलोमीटर दूर किसी और को मिल सकता है.

Viral Video
अगला लेख