ना रणनीति, ना ताकत, ना हिम्मत, पाकिस्तान के Ex Army Officer ने खुद कबूला- भारत से टकराना खुदकुशी

इधर टीवी स्क्रीन पर डॉन न्यूज की एक क्लिप गूंज रही थी और उधर पाकिस्तान का नकली पराक्रम चुपचाप ढह रहा था. एक रिटायर्ड फौजी अफसर कैमरे के सामने थे, लेकिन उनके लहजे में न शौर्य की लपट थी, न फतह का गुरूर बस डर, बेचैनी थी.उन्होंने साफ कहा कि भारत से भिड़ना मतलब खुद को मिटाने का रास्ता चुनना है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 May 2025 8:34 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ढहा दिया. यह बदला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का था, जिसके कई बेकसूर लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने लाहौर से लेकर रावलपिंडी तक पाकिस्तान में धमाके किए, जिसके जवाब में नापाक देश ने सरहद पर एलओसी का उल्लंघन कर जमकर गोलीबारी की.

हालांकि, भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के ड्रोन से लेकर मिसाइल को नेस्तानाबूद कर दिया. अभी भी दोनों देशों में हमले जारी है. इस बीच पाकिस्तान के डॉन टीवी पर एक क्लिप वायरल हुई, जिसने सब कुछ उजागर कर दिया. एक रिटायर्ड आर्मी अफसर जिनकी आवाज़ में अब न युद्ध का जोश था, न जीत का भ्रम. सिर्फ चिंता और हताशा. उन्होंने माना कि भारत से टकराना पाकिस्तान की बर्बादी है. 

16 लाख बनाम 6 लाख

पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा कि 'भारत के पास 16 लाख सैनिक हैं. हमारे पास सिर्फ 6 लाख है. कोई भी 'ग़ज़वा' हमें नहीं बचा सकता है. ये सिर्फ शब्द नहीं थे. ये एक देश की सैन्य और रणनीतिक दिवालियापन का कबूलनामा है. 

लगातार बिगड़ रहे हालात

हमारे नेतृत्व का काम सिर्फ आज नहीं, भविष्य को देखना है. लेकिन अफसोस हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है और अगर हालात यूं ही रहे, तो हम और गहरे दलदल में धंसते चले जाएंगे.

इस देश से मांगा समर्थन 

फिर उन्होंने वो बात कही, जो शायद आम पाकिस्तानी जानता है, पर मानता नहीं: जब तक अमेरिका दबाव नहीं बनाएगा, तब तक भारत के साथ तनाव कम नहीं होगा. यानी अब एक संप्रभु देश की रणनीति भी दूसरे देश की मेहरबानी पर टिक चुकी है.

भारत ने चौतरफा घेरा

चार मौकों पर भारत ने बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बनाई थी. अब भी नहीं चेते, तो अगली बार हालात हमारे बस में नहीं रहेंगे. वक्त आ गया है सोचने का, नहीं तो बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा. 

Similar News