Sperm Donation अब बन रहा बिजनेस! सैंपल डोनेट कर हर महीने 2.5 लाख रुपये कमा रहा ये शख्स | VIDEO

Sperm Donation: सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि वह वह अपने काम के अलावा स्पर्म डोनेट करके हर महीने 2.5 लाख रुपये तक कमा लेता है. अभी वह हजारों बच्चों का जैविक पिता है. उसने इस बारे में और भी जानकारी दी है.;

( Image Source:  meta ai )

Sperm Donation: दुनिया भर में स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. पहले कोई कपल मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से माता-पिता नहीं बन पाते थे और बस अपनी किस्मत को दोष देते थे. लेकिन इस प्रक्रिया से माता-पिता बनना आसान हो गया है. कई पुरुषों ने स्पर्म डोनेट करने को एक बिजनेस बनाया लिया है और महीने में लाखों की कमाई कर रहे हैं. बता दें कि साल 2012 में आई फिल्म 'विकी डोनर' समाज में इसकी चर्चा आम हो गई है.

विदेशों में स्पर्म डोनेट करना एक आम बात हो गई है. वहां पर पुरुष एक स्पर्म से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने खुलासा किया कि भारत और दूसरे देशों में स्पर्म डोनेट करने लोग कितना कमा रहे हैं.

स्पर्म डोनर ने बताया सच

हाल ही में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह स्पर्म डोनेशन के जरिए हजारों बच्चों का जैविक पिता है. उसने यह भी खुलासा किया कि वह अपने काम के अलावा स्पर्म डोनेट करके हर महीने 2.5 लाख रुपये तक कमा लेता है. हालांकि कुछ डोनर के लिए यह इनकम का दूसरा सॉर्स बन गया है. भारत में यह करियर के रूप में नहीं माना जाता. वहीं विदेशों में इसे प्रोमोट किया जाता है और ज्यादा सम्मान के साथ अच्छी पेमेंट भी दी जाती है.

भारत में स्पर्म डोनेशन

हमारे देश में स्पर्म डोनेशन को सामाजिक रूप से गलत माता जाता है. हालांकि दूसरा सच यह भी है कि जो कपल पेरेंट्स बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से बन नहीं पाते. उनके लिए यह मददगार साबित हुई है. बता दें कि कुछ रजिस्टर स्पर्म बैंक और प्रजनन क्लीनिक डोनर को उनके सैंपल के लिए भुगतान करते हैं.

भारत में स्पर्म डोनर की कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय स्पर्म डोनर को प्रति 500 से 2 हजार रुपये तक मिल सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति सप्ताह में दो बार स्पर्म डोनेट करता है, तो वह महीने में ₹4,000 से ₹8,000 तक कमा सकता है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में यह मांग ज्यादा है. मंथली ये अमाउंट 8,000 से 15,000 तक जा सकता है. इनमें जैसे गोरी त्वचा, नीली आंखें, लंबाई होते हैं, उन्हें ज्यादा पर भुगतान किया जाता है. क्योंकि इससे बच्चे भी वैसा ही सुंदर होते हैं.

विदेशों में कितनी मिलती है पेमेंट?

अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में स्पर्म डोनर को एक करियर माना जाता है. यूएस का सीएटल स्पर्म बैंक में डोनर को एक स्पर्म दान करने पर लगभग ₹8,400 मिलते हैं, जिससे मंथली सैलरी लगभग ₹1.26 लाख तक हो सकती है. कैलिफोर्निया में स्पर्म डोनर को प्रति सैंपल के लगभग ₹12,600 मिलते हैं और सैलरी लगभग ₹58,000 से ₹1 लाख तक हो सकती है. वहीं

यूरोप में स्पर्म डोरनर को लगभग 3,600 रुपये देते हैं और कुछ बड़े बैंक साथ में बोनस भी देते हैं, जिससे मासिक आय लगभग 60 हजार तक हो सकती है.

Similar News