नहीं रहे वर्ल्ड फेमस गेम Call of Duty बनाने वाले Vince Zampella, कितनी है नेटवर्थ, जानें हैंडीमैन के बारे में

गेमिंग की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. दुनियाभर में मशहूर वीडियो गेम Call of Duty को बनाने वाले दिग्गज गेम डिजाइनर Vince Zampella अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी अचानक हुई मौत ने न सिर्फ गेमिंग इंडस्ट्री, बल्कि करोड़ों गेम लवर्स को गहरा झटका दिया है. बेहद साधारण हालात से शुरुआत करने वाले Vince कभी हैंडीमैन का काम करते थे, लेकिन अपने जुनून और टैलेंट के दम पर उन्होंने गेमिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया.;

( Image Source:  instagram-@vincezampella )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Dec 2025 12:40 PM IST

गेमिंग की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो सिर्फ गेम नहीं बनाते, बल्कि एक पूरी पीढ़ी की सोच और एंटरटेनमेंट की आदतें बदल देते हैं. Vince Zampella भी उन्हीं नामों में से एक थे. Call of Duty जैसे सुपरहिट गेम्स के पीछे दिमाग माने जाने वाले विन्स अब इस दुनिया में नहीं रहे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

21 दिसंबर की दोपहर लॉस एंजेलिस में एक भीषण कार हादसे में उनकी मौत हो गई. उनकी उम्र 55 साल थी. ऐसे में चलिए जानते हैं उन्होंने इस वर्ल्ड फेमस गेम की शुरूआत कैसी की? साथ ही, उनकी नेटवर्थ कितनी है?

कौन थे Vince Zampella?

Vince Zampella का शुरुआती जीवन किसी चमक-दमक से भरा नहीं था. कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई और एक समय ऐसा आया जब वे हैंडीमैन का काम करने लगे. लेकिन टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ. किस्मत ने तब करवट ली, जब एक दोस्त की मदद से उन्हें एक गेम कंपनी में छोटा सा काम मिला. फोन उठाने और नए गेम्स टेस्ट करने का. यहीं से Vince की असली यात्रा शुरू हुई.

कैसे रखा गेमिंग इंडस्ट्री की दुनिया में कदम

धीरे-धीरे Vince ने ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल वीडियो में काम करना शुरू किया. Atari, SegaSoft और Panasonic Interactive Media जैसी कंपनियों में काम करते हुए उन्होंने गेम डेवलपमेंट की बारीकियां सीखीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात Jason West से हुई, जो आगे चलकर उनके सबसे बड़े साथी बने. साल 1999 में Vince ने अमेरिका के ओक्लाहोमा में 2015 Inc. नाम की कंपनी जॉइन की. यहीं उन्होंने Medal of Honor: Allied Assault जैसे चर्चित गेम पर लीड डिजाइनर के तौर पर काम किया. इस गेम की जबरदस्त सफलता ने Vince को गेमिंग इंडस्ट्री के बड़े नामों में ला खड़ा किया.

Infinity Ward और Call of Duty का जन्म

इसके बाद Vince Zampella और Jason West ने मिलकर Infinity Ward नाम का स्टूडियो बनाया. यहीं से Call of Duty फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत हुई, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. यह गेम सिर्फ खेला नहीं गया, बल्कि एक कल्चर बन गया. हालांकि, सफलता के साथ विवाद भी आया. Activision के साथ बोनस और रॉयल्टी को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई चली. आखिरकार समझौते के तहत Vince और उनके साथी को करोड़ों डॉलर मिले. सिर्फ Modern Warfare 2 के लिए ही लगभग 27 मिलियन डॉलर की रकम का जिक्र सामने आया.

कितनी है नेट वर्थ?

Vince Zampella की कुल संपत्ति करीब 40 मिलियन डॉलर (लगभग सैकड़ों करोड़ रुपये) आंकी गई थी. Infinity Ward के बाद उन्होंने Respawn Entertainment की भी स्थापना की, जिसने उनकी कमाई और प्रतिष्ठा दोनों को नई ऊंचाई दी.

Vince Zampella की पर्सनल लाइफ 

TMZ के अनुसार, ज़ैम्पेला की पत्नी ब्रिगिट ने 2015 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं. एक साधारण शुरुआत से लेकर गेमिंग की दुनिया के शिखर तक पहुंचने वाला उनका सफर आज भी लाखों युवाओं को प्रेरणा देता है. उन्होंने साबित किया कि जुनून, मेहनत और सही मौके की पहचान इंसान को कहीं से भी कहीं तक पहुंचा सकती है.

Similar News