ये है कलयुग! महिला टीचर ने 13 साल के छात्र से बनाए संबंध, हुई प्रेग्नेट; फिर पुलिस ने की ये कार्रवाई

अमेरिका की एक टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ रिश्ता बनाया, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जब बच्चा पैदा हुआ, तो छात्र की उम्र 13 साल और कैरन 28 साल की थी.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Jan 2025 12:49 PM IST

अमेरिका में एक फीमेल टीचर पर आरोप है कि उसने अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया था, जिससे वह प्रेग्नेंट हुई. न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यू जर्सी के एक प्राथमिक विद्यालय में पांचवी क्लास की टीचर लॉरा कैरन ने कथित तौर पर छात्र के साथ रिश्ता बनाया. बता दें कि यह बच्चा 2016 और 2020 के बीच तक टीचर के घर में रहता था.

लॉरा कैरन पहली बार पीड़ित से तब मिली, जब वह उसे और उसके भाई को पांचवी क्लास में पढ़ाती थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि लड़के का जन्म 2005 में हुआ था, जहां उसकी फैमिली ने बेटे और बेटी को लॉरा के घर कुछ दिन रहने की परमिशन दी. इसके बाद साल 2016 में लॉरा के साथ रहने लगे.

लड़के की उम्र थी 13 साल

उस दौरान लॉरा ने कथित तौर पर अपने स्टूडेंट के साथ अनुचित यौन संबंध बनाए. इसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई. प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की ओर से कहा गया कि लॉरा ने 2019 में बच्चे को जन्म दिया. पीपल के अनुसार, जब बच्चा पैदा हुआ, तो छात्र की उम्र 13 साल और कैरन 28 साल की थी.

ऐसे खुला राज़

इन्वेस्टिगेटर को इस सेक्सुअल अब्यूज के बारे में तब पता जब लड़के के पिता ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी, जिसमें लॉरा का बच्चा भी था. इसे देखने के बाद उन्हें कुछ मिलता-जुलता लगा. इस मामले में आउटलेट ने बताया कि लड़के की बहन ने प्रॉसिक्यूटर को यह भी बताया कि उसे याद है कि वह अपने भाई के साथ एक ही कमरे में सोने गई थी, लेकिन जब वह उठी तो उसने पाया कि लॉरा उसके बिस्तर पर सो रही थी. उसने दावा किया कि कैरन ने उसके भाई के साथ तब सोना शुरू किया जब वह 11 साल का था.

बच्चे ने बताई सच्चाई

पीड़ित लड़के की उम्र अब 19-20 साल है. जहां इन्वेस्टिगेटर्स को बताया कि उसका लॉरा के साथ फिजिकल रिलेशन था. साथ ही, वह उसके बच्चे का पिता भी है. दोनों तक रिश्ता तब तक रहा, जब तक कि लड़के के पिता ने फेसबुक पोस्ट देख समानता होने की बात कही थी.

टीचर हुई गिरफ्तार

लॉरा कैरन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर गंभीर यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और एक बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने के आरोप हैं. उसे केप मे काउंटी सुधार सुविधा में रखा गया है, जहां उसकी प्रारंभिक अदालत में पेशी होगी.

Similar News