शख्स की आखिरी इच्छा हुई पूरी, बेटों ने अंतिम संस्कार में हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल और 5 हजार डॉलर, देखें VIDEO

सोचिए क्या हो जब किसी के अंतिम संस्कार में आसमान से पैसों की बारिश और गुलाब की पत्तियां गिरने लगे? ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक शख्स के साथ हुआ है. व्यक्ति की आखिरी इच्छा थी कि वह मरने के बाद अपने लोगों के लिए कुछ करे. ऐसे में उनके बेटों ने 5 हजार डॉलर उड़ाए.;

( Image Source:  x-JavierVera57211 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 1 July 2025 6:50 PM IST

हर किसी की आखिरी इच्छा होती है. ऐसे ही एक शख्स ने मरने के बाद भी दिखा दिया कि उनका दिल यकीनन बहुत बड़ा था. अमेरिका में डेरेल थॉमस को सब एक ऐसे इंसान के रूप में जानते थे, जो दरियादिल है. वे हमेशा अपने आसपास के लोगों की मदद करते रहते थे. उनकी अच्छाई की चर्चा हर जगह थी.

फिर एक दिन आया, जब उनकी मौत हो गई, लेकिन मरने के बाद भी उन्होंने अपने लोगों को लौटाने का तरीका खोज लिया. डेरेल की आखिरी ख्वाहिश थी कि अंतिम संस्कार के दिन उनके इलाके में गुलाब की पंखुड़ियां और पैसे बरसाए जाएं. 

बेटों ने की इच्छा पूरी

15 जून को 58 साल की उम्र में डेरेल थॉमस की मौत हो गई.  27 जून, शुक्रवार को उनके बेटों ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की. उन्होंने एक हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया, जो ग्रेटियट एवेन्यू और कॉनर स्ट्रीट के पास उनके कार वॉश शोरूम शाइन एक्सप्रेस के ऊपर से उड़ा.

हवा में उड़ाए 5 हजार डॉलर 

हेलीकॉप्टर से करीब 5,000 डॉलर और गुलाब की पंखुड़ियाँ सड़क पर गिराईं गईं. पुलिस को पंखुड़ियों के बारे में बताया गया था, लेकिन पैसों के बारे में नहीं. इस पर  थॉमस की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने कहा कि 'यह उनके प्यार की आखिरी निशानी थी. वे हमेशा दूसरों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे. इस अनोखे इशारे ने पूरे इलाके और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोरी.'

जांच हुई शुरू

हालांकि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) इस घटना की जांच कर रहा है, लेकिन डेट्रॉइट पुलिस ने साफ कर दिया है कि उनके पास जांच करने की कोई योजना नहीं है. डेरेल थॉमस न सिर्फ बिज़नेस चलाते थे, बल्कि वे नेशनल हॉट रॉड एसोसिएशन के प्रोफेशनल रेस कार ड्राइवर भी थे. उनके जाने के बाद भी उनकी दरियादिली की मिसाल दी जा रही है.

Similar News