भारत में अमेरिकी शराब पर लग रहा 150 फीसदी टैक्स, ट्रम्प सरकार क्यों कर रही दावा?
American Tariffs: अमेरिका सरकार ने भारत पर टैरिफ लगाने का आरोप लगाया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग देशों द्वारा टैरिफ लगाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 फीसदी टैरिफ लगाता है. कनाडा कई दशकों से टैरिफ के नाम पर अमेरिका के लोगों को लूट रहा है.;
American Tariffs: अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. अपने दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ नियमों में बहुत से बदलाव किए. कई प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ा दिया गया है. इस बीच अमेरिका ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसमें कहा गया कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 फीसदी टैक्स लगाता है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों द्वारा अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ पर चिंता जाहिर की. कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर भारत के टैरिफ लगाने के बारे में भी बताया.
भारत को लेकर बड़ा दावा
कैरोलिन लेविट ने बताया कि भारत अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर 150 प्रतिशत टैरिफ चार्ज करता है. ये टैरिफ भारत की व्यापक व्यापार नीतियों का हिस्सा हैं, जिसमें ज्यादातर कृषि और उपभोक्ता-तैयार खाद्य उत्पादों पर 30-40 प्रतिशत तक के उच्च टैरिफ और गैर-टैरिफ अवरोध शामिल हैं. लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अच्छे तरीके से काम करते हैं और निष्पक्ष और संतुलित व्यापार प्रथाओं को अपनाना चाहते हैं.
अमेरिका पर लगाए आरोप
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कनाडा पर टैरिफ को लेकर गंभीर आरोप लगाए. लेविट ने कहा कि कनाडा ज्यादा टैरिफ दरों के साथ दशकों से अमेरिका और उसके नागरिकों को धोखा दे रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस फैक्ट के बार में बताते आए हैं कि कनाडा दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका और मेहनती अमेरिकियों को लूट रहा है. यदि आप टैरिफ की दरों को देखें जो कनाडाई अमेरिकी लोगों और हमारे श्रमिकों पर लगा रहे हैं, तो यह बहुत ही गंभीर है और यह बहुत बड़ी चिंता की बात है.
कितना लग रहा टैरिफ?
लेविट ने कहा, कनाडा में अमेरिकी पनीर और मक्खन पर लगभग 300 प्रतिशत टैरिफ लगता है. भारत अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत टैरिफ है. क्या आपको लगता है कि इससे केंटकी बोरबॉन को भारत में निर्यात करने में मदद मिल रही है? मुझे ऐसा नहीं लगता. वहीं भारत में कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ है. जापान की बात करें तो चावल पर 700 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति हो जो वास्तव में अमेरिकी व्यवसायों और श्रमिकों के हितों का ख्याल रखे. और आखिरकार वह जो मांग कर रहे हैं वह निष्पक्ष और संतुलित व्यापार व्यवहार है.