अमेरिकी सेना ने सीरिया पर की एयर स्ट्राइक, हमले में मारा गया अलकायदा का टॉप आतंकी

America Attack On Syria: अमेरिकी सेना ने सीरिया पर आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए हवाई हमला किया. इसमें अलकायदा का सीनियर आतंकी मोहम्मद सलाह अल-जबीर मारा गया. इसकी पुष्टि खुद एक अधिकारी ने की है. आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका लगातार एक्शन ले रहा है.;

( Image Source:  @AlexBarnicoat_ )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 31 Jan 2025 8:24 AM IST

America Attack On Syria: अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. अमेरिकी सेना ने सीरिया के उत्तर-पश्चिम एरिया में एयर स्ट्राइक की, जिसमें अलकायदा का सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर मारा गया. इसकी जानकारी खुद सेना की ओर से दी गई है.

हिन्दुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यह हवाई हमला आतंकी समूहों को खत्म करने और उनकी गतिविधियों को बाधित करने का प्रयास था. सेना ने बताया कि जाबीर हुर्रास अल-दीन नाम के एक ग्रुप से जुड़ा था जो अलकायदा का सहयोगी संगठन है.

अमेरिका सेना का बयान

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक के बारे में अहम जानकारी दी. माइकल ने कहा कि यूनाइटेट स्टेट्स सेंट्रल कमांड, उन आतंकवादियों को मारना या पकड़ना जारी रखेगा. जो अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमले का प्लान बनाते हैं.

सीरिया में तख्तापलट

हाल ही में सीरिया में बशर-अल असद सरकार का तख्तापलट हुआ. विपक्षी गुट तहरीर अल-शाम ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. अभी शरा ही सीरिया का नेतृत्व कर रहे हैं. सीरिया में पिछले 53 साल से असद परिवार का कब्जा था. नई सरकार के आने के बाद बहुत से पुराने नियमों में बदलाव की भी योजना बनाई जा रही है. सीरिया में होने वाली हर गतिविधि पर अमेरिका नजर बनाए हुए है. इसलिए आतंकवादियों की किसी भी हरकत और साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हमास का भी आतंकी ढेर

फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने गुरुवार को सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ की इजरायल के हवाई हमले में मारे जाने की जानकारी दी. हमास के प्रवक्ता ने कहा अबू ओबैदा ने एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया. इजरायल ने अगस्त 2023 में घोषणा की थी कि उसने मोहम्मद दैफ को जुलाई 13 को खान युनिस क्षेत्र में किए गए एक एयर स्ट्राइक में मार गिराया. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. फिर 200 से अधिक लोगों का किडनैप किया था. इसके बाद से इजरायल हमाल के खिलाफ हमलावर है.

Similar News