कौन हैं Yulia Svyrydenko? जिन्हें राष्ट्रपति जेलेंस्की बनाना चाहते हैं यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री

Who Is Yulia Svyrydenko: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के अगले पीएम के लिए यूलिया स्विरिडेंको के नाम की. यूलिया साल 2021 से यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने यूरोपीय देशों के साथ यूक्रेन पुननिर्माण व युद्ध के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभाई.;

( Image Source:  @visionergeo )

Who Is Yulia Svyrydenko: रूस और यूक्रेन के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के अगले प्रधानमंत्री की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल सोमवार (14 जुलाई) को राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के अगले पीएम के लिए यूलिया स्विरिडेंको (Yulia Svyrydenko) के नाम की घोषणा की है.

जानकारी के अनुसार, यूलिया स्विरिडेंको के नाम पर संसद मुहर लगा देता है तो वह यूक्रेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. संसद में ज्यादातर नेता जेलेंस्की के साथ है इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि स्विरिडेंको का चयन ही किया जाएगा. इस फैसले का असर रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी देखने को मिल सकता है.

कौन हैं यूलिया स्विरिडेंको?

39 साल की यूलिया स्विरिडेंको एक अर्थशास्त्री हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1985 में उत्तर-पश्चिमी यूक्रेन के चेरनीहिव में हुआ था. उन्होंने कीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स से एंटीट्रस्ट मैनेजमेंट में मास्टर्स किया. इसके बाद कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस भी रहीं. उन्होंने यूक्रेनी-एंडोरा रियल एस्टेट फर्म में एक वित्तीय अर्थशास्त्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. यूलिया साल 2021 से यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने अमेरिकी सरकार के साथ खनिज समझौते के लिए प्रमुख वर्ताकार भी बनी थीं. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों पर बातचीत की गई. ऐसा कहा गया कि अगर यूलिया नहीं होती तो ये डील शायद नहीं हो पाती. इसके अलावा उन्होंने यूरोपीय देशों के साथ यूक्रेन पुननिर्माण व युद्ध के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभाई.

राष्ट्रपति जेलेंस्की का पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मैंने प्रथम उपप्रधानमंत्री युलिया स्विरिदेंको के साथ एक बैठक की. बैठक में हाल ही में आयोजित यूक्रेन रिकवरी कॉन्फ्रेंस के दौरान यूरोपीय और अमेरिकी साझेदारों के साथ किए गए समर्थन समझौतों की रिपोर्ट पेश की गई. हमारा उद्देश्य है कि हम जो भी कदम उठाएं, उसे तुरंत काम में लाए जिससे हमारे राज्य और समाज की क्षमता मजबूत हो सके.

जेलेंस्की ने आगे लिखा, इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम हमारे कार्यपालिका में एक बड़े स्तर पर परिवर्तन शुरू कर रहे हैं. मैंने युलिया स्विरिदेंको को यूक्रेन सरकार का नेतृत्व करने और उसके कार्य में महत्वपूर्ण नवीनीकरण लाने का प्रस्ताव दिया है. मैं भविष्य में नई सरकार के कार्य-योजना प्रस्तुत होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.

Similar News