फैंसी कारें, ड्रग्स, लड़कियां! क्या है UK में ग्रूमिंग गैंग्स का पैटर्न, इन 5 प्वाइंट्स में समझिए

UK Grooming Gangs: ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स के यौन शोषण का मामला दशकों से चल रहा है और हाल ही में टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर पर हमला करते हुए इसे एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है.;

UK Grooming Gangs
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 Jan 2025 5:00 PM IST

UK Grooming Gangs: शानदार कारें, गोरी लड़कियां, शराब और ड्रग्स, गैंग रेप और जान से मारने की धमकी... ये हैं पाकिस्तानी मूल के पुरुषों का गैंग, जिन्हें ग्रूमिंग गैंग्स के नाम से भी जाना जाता है. 90 के दशक से फल-फूल रहे इस गैंग के काम करने के तरीके क्या है? ये आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

ग्रूमिंग गैंग्स के पैटर्न में पुरुष गोरी लड़कियों को फैंसी स्पोर्ट्स कार दिखाकर अपनी ओर लुभाते हैं और फिर बॉयफ्रेंड बनते हैं. इसके बाद जब वो जाल में फंस जाती हैं, तो वो उन्हें बड़े उम्र के पुरुषों भेज देते हैं. यही उनके काम करने का पैटर्न है. तो आइए यहां हम आपको इस गैंग का पूरा पैटर्न उन 5 प्वाइंट्स में समझाते हैं.

1. टैक्सी में सवार होकर युवा लड़कियों को फंसा रहे पुरुष

BBC रिपोर्ट के मुतिबाक, कई मामलों में ये सब रात के समय शुरू होता है. टेकअवे चलाने वाले या टैक्सी चलाने वाले पुरुष रात के समय में लड़कियों को फंसाते हैं. गाड़ियों के एक नेटवर्क के साथ ये पुरुष देर रात तक बाहर रहने वाली लड़कियों को निशाना बनाते थे.

2. फैंसी कारें और महंगे गिफ्ट्स

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कई पीड़ितों को ये गैंग पैसे, डिजाइनर कपड़ों और लग्जरी कारों की तस्वीरें दिखाकर फंसाते हैं. रोमांटिक रिश्तों का वादा कर कमजोर लड़कियों को निशाना बनाया जाता है, जिसके बाद उनका यौन शोषण किया गया.

3. नाबालिगों को शराब और नशीली दवाओं का लत लगाना

पीड़ित लड़कियों के लिए धीरे-धीरे शराब और नशीली दवाओं का सेवन करना एक पैटर्न का हिस्सा था. हजारों लड़कियों को नशीली दवाओं की लत लगाई जाती है और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाया जाता है. जब उन्हें इसकी आदत लग जाती है, तो फिर उनकी तस्करी की जाती है और यौन शोषण किया जाता.

4. प्यार के दिखावे से लेकर लड़कियों को जिंदा जलाने तक

ये गैंग सबसे पहले लड़कियों को प्यार के नाम पर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर जब वो पूरी तरह उनके प्यार में पागल हो जाती है, तो उन पर दबाव डालते हैं. यहां तक की उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं. एक मामले में गैंग ने एक लड़की पर हैंडगन तान दिया गया और उसे धमकाया का काम भी किया. गैंग ने लड़कियों को लुभाने के लिए अपने युवा रिश्तेदारों का भी इस्तेमाल किया. ये लोग उनके बॉयफ्रेंड बनकर लड़कियों के बारे में जानकारी हासिल करने में समय बिताते थे. एक मामले में लड़की को उसके टेलफोर्ड स्थित घर में उसकी बहन और मां के साथ ज़िंदा जला दिया गया.

5. जान से मारने की धमकी देना

कई मामलों में सबसे पहले तो ये गैंग लड़कियों को फंसाने का काम करता है और फिर जब उन्हें सच्चाई का अहसास होता है, तो वो उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी देते हैं. उन्हें इसके लिए भी धमकाया जाता है कि अगर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की, तो वे उसे और उनके परिवार की हत्या कर देंगे. ऐसे में लड़कियां पूरी तरह से फंस जाती है और यौन शोषण का शिकार हो जाती हैं.

Similar News