कार पर जमी थी बर्फ, शख्स ने तीन महीने के बच्चे को ही बना दिया वाइपर, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वायरल वीडियो देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि हम इंसान कैसे असंवेदनशील होते जा रहे हैं. सिर्फ वीडियो बनाने और लाइक व्यूज पाने के लिए कोई अपने तीन महीने के मासूम बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि व्यक्ति के इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए है.;
टेक्सास के एक व्यक्ति का एक परेशान करने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. जिसमें एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार के बोनट पर जमी बर्फ को हटाने के लिए एक तीन महीने के बच्चे को को वाइपर बना दिया। इसे देखकर कई यूजर्स को बच्चे की सेहत की चिंता होने लगी और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. स्थानीय पुलिस को वीडियो के बारे में सतर्क किया गया, जिससे जांच शुरू हो गई.
पोर्ट आर्थर के पुलिस प्रमुख टिम ड्यूरिसो ने केबीएमटी से पुष्टि की कि अधिकारियों ने उस व्यक्ति से पूछताछ की है लेकिन अभी तक आरोप दर्ज नहीं किया है. ड्यूरिसो के मुताबिक, 'हमने पुष्टि की कि यह 3 महीने का बच्चा था. उस समय उसके साथ दो अन्य महिलाएं भी थी. हमें शक है कि उनमें से एक मां थी. उन्होंने बच्चे की जांच की और बच्चा बिल्कुल ठीक था.'
भुगतना पड़ सकता है परिणाम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पर बर्फीले तूफान के बाद एक बच्चे के साथ कार से बर्फ साफ करने का आरोप लगाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि कैसे शख्स ने दोनों हाथों से बच्चे की जैकेट पकड़ रखी है. बर्फ साफ करते समय वह जोर-जोर से हंसते हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वह मजे कर रहे हैं. लेकिन टेक्सास के इस शख्स को अब बुरे नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.
ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन
अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करके बच्चे को खतरे में डाला जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि उस व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया जाएगा, लेकिन वे उसे अगले सप्ताह जेफरसन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा गिरफ्तार कर सकते हैं. अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है. एक यूजर्स ने कहा, 'जब मैंने पहली बार यह वीडियो देखा तो मुझे लगा कि यह कोई डॉल है. वह बच्चे पैदा करने के लायक नहीं है.' दूसरे ने लिखा, 'इस वयक्ति को इसके लिए कानूनी रूप से दंडित किया जाना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'ये सिर्फ एक प्रैंक वीडियो है. कृपया मज़ाक में कानून प्रवर्तन के घंटे बर्बाद न करें.'