अमेरिका की सड़कों पर भी होते हैं गड्ढे, पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्रंप ने दिए थे वाशिंगटन की सफाई के आदेश
Washington: डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी की साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं. ट्रम्प ने कहा कि वह नहीं चाहते कि पीएम मोदी समेत दूसरे देशों नेता यहां आएं और भवनों के पास टेंट और भित्तिचित्र देखने को मिलें. राजधानी को अपराध मुक्त करने के लिए भी कड़े फैसले लिए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो.;
Washington News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राजधानी वाशिंगटन डीसी को पहले से साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए नया अभियान चला रहे हैं. इसके सफाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य देशों के नेता व्हाइट हाउस में उनसे मिलने आएं. यहां आकर उन्हें गड्ढे देखने को मिले.
डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी में सभी सरकारी बिल्डिंग की सफाई को साफ करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि दूसरे देशों नेता यहां आएं और भवनों के पास टेंट और भित्तिचित्र देखने को मिलें. इसलिए उनकी सफाई की जाए.
ट्रम्प ने दिए आदेश
ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा, हम अपने शहर (वाशिंगटन डीसी) को साफ कर रहे हैं. हम इस महान राजधानी को साफ कर रहे हैं. हम यहां पर अपराध नहीं होने देंगे और हम अपराध के लिए खड़े नहीं होंगे. राष्ट्रपति ने कहा कि हम भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं, और हम पहले से ही टेंट हटा रहे हैं. साथ ही प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और ये सभी लोग. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए, तभी से साफ-सफाई के आदेश दिए गए थे.
राजधानी में क्राइम पर रोक लगाने की तैयारी
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि हम एक अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं. जिससे कि जब लोग यहां आएं, तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या बलात्कार नहीं किया जाएगा. यह पहले से कहीं ज्यादा साफ, बेहतर और सुरक्षित होगी. इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने 13 फरवरी को ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस का दौरा किया था. बता दें कि ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही व्हाइट हाउस में उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर उन अन्य विदेशी नेताओं में से ट्रम्प ने मुलाकात की.