Tahawwur Rana Family Tree: भाई पाक सेना में डॉक्टर, पिता थे प्रिंसिपल; जानें क्या करता है तहव्वुर का परिवार

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, जहां उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा और तिहाड़ जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. पाकिस्तान ने उससे किनारा करते हुए उसे कनाडाई नागरिक बताया है. राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह पाक सेना का पूर्व डॉक्टर है. उसका परिवार कनाडा में रहता है और शिकागो तथा ओटावा में उसके घर हैं.;

26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. दिल्ली आते ही उसे एनआईए अदालत में पेश किया जायेगा जहां उसकी रिमांड की मांग की जाएगी. बताया जा रहा है कि उसे तिहार जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. साथ ही मुंबई में जब भी सुनवाई होगी तो उसे आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा.

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा बयान देते हुए उससे दूरी बनाने की कोशिश की है. पाक विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि तहव्वुर राणा का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है और वह एक कनाडाई नागरिक है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि राणा के पाकिस्तान से संबंधित दस्तावेज़ पिछले बीस वर्षों से अपडेट नहीं हुए हैं, जिससे उसके पाकिस्तानी कनेक्शन पर सवाल खड़े होते हैं. इन सबके बीच आपको बताते हैं कि उसके परिवार को कौन-कौन हैं.

पाकिस्तान में हुआ जन्म

तहव्वुर हुसैन राणा का जन्म 12 जनवरी 1961 को पाकिस्तान में हुआ था. वे एक शिक्षाविद परिवार से आते हैं. उनके पिता राणा वाली मुहम्मद एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल थे. राणा की शिक्षा कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से हुई, जो पाकिस्तान के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में से एक है. यहीं उनकी मुलाकात डेविड हेडली से हुई, जो आगे चलकर उनके साथ एक भयानक आतंकी साजिश का सहयोगी बना.

पाक सेना में था डॉक्टर

राणा ने पशु चिकित्सा (veterinary medicine) में डिग्री ली और बाद में पाकिस्तानी सेना में एक सैन्य चिकित्सक के रूप में सेवा दी. इनकी शादी 1995 में समराज अख्तर राणा से हुई जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. सेना से रिटायर होने के बाद 1997 में वह कनाडा चले गए और दोनों ने जून 2001 में कनाडाई नागरिकता प्राप्त की. बाद में उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. समराज़ राणा के साथ अमेरिका के शिकागो शहर में Immigrant Law Center नामक व्यवसाय शुरू किया, जहां वे इमिग्रेशन सेवाओं के नाम पर काम करते थे.

एक बेटा और दो बेटियां

तहव्वुर राणा और समराज अख्तर राणा का एक पुत्र है, जिनका नाम सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही उनकी दो बेटियां भी हैं. उनका पूरा परिवार कनाडा में ही रहता है. तहव्वुर राणा के दो भाई हैं. एक भाई अब्बास राणा एक पत्रकार है और कनाडा स्थित मीडिया आउटलेट 'द हिल टाइम्स' के साथ जुड़ा है. वह लोकप्रिय 'हिल क्लाइम्बर्स' कॉलम लिखता है. और दूसरा भाई पाकिस्तानी सेना में मनोचिकित्सक के रूप में सेवा कर रहा था. ​

शिकागो और ओटावा में है घर

रिपोर्ट के अनुसार, राणा का परिवार शिकागो के नॉर्थ साइड में एक मामूली घर में रहता है, जिसे इसकी छत पर लगे बड़े सैटेलाइट डिश से आसानी से पहचाना जा सकता है. पड़ोसी उसे एकांत में रहने वाला शख्स बताते हैं. साथ ही उसके बच्चे भी किसी के साथ मेलजोल नहीं करते हैं. ओटावा में भी उसका एक घर है जहां उसके भाई और पिता रहते हैं.

Similar News