अमेरिका में तूफान से मचा कोहराम, कुदरत के बवंडर से शहर बने 'खंडहर'; अब तक 16 से अधिक की मौत

अमेरिका में कुदरत का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, जहां भीषण टॉर्नेडो और फ्लैश फ्लड ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी और केंटकी समेत कई इलाकों में मकान ढह गए, सड़कें टूट गईं और दर्जनों इमारतें खंडहर बन गईं. अब तक 16 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 April 2025 8:00 PM IST

रविवार को अमेरिका के कई हिस्सों में आए भीषण बवंडर (टॉर्नेडो) और अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) ने भारी तबाही मचाई, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत होने की खबर बताई जा रही है. अलबामा और मिसिसिपी में इस तूफान और बाढ़ ने रातों-रात घरों और प्रतिष्ठानों को तहस-नहस कर दिया. मौसम विभाग ने केंटकी, मिसिसिपी और टेनेसी के अन्य इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की है, जबकि मध्य अमेरिका में मूसलाधार बारिश के कारण नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आपदा में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 10 मौतें सिर्फ टेनेसी में हुई हैं. टेक्सास और ओहायो के लिए भी आपातकालीन अलर्ट जारी किए गए हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा है कि कई राज्यों के दर्जनों स्थान "मेजर फ्लड स्टेज" के करीब पहुंच गए हैं, जिससे सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों को गंभीर नुकसान होने की आशंका है.

ड्रोन से ली गई तस्वीरों में केंटकी के हॉपकिन्सविले समेत कई इलाकों में इमारतें पूरी तरह ध्वस्त और मलबे से घिरे हुए नजर आए. मिसौरी में शुक्रवार शाम को एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसकी कार पानी में बह गई और वह बाहर निकलने की कोशिश में डूब गया. केंटकी में दो लोगों की मौत हुई, जिसमें एक 9 साल का बच्चा शामिल है जो स्कूल जाते समय बह गया. वहीं, 74 वर्षीय बुजुर्ग की लाश नेल्सन काउंटी में एक पूरी तरह जलमग्न वाहन के भीतर पाई गई.

इस भीषण मौसम ने अमेरिका की हवाई सेवाओं को भी प्रभावित किया है. FlightAware.com के अनुसार, अब तक 521 उड़ानें रद्द और 6,400 से अधिक उड़ानें विलंबित हो चुकी हैं. आपदा प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव कार्य जारी है. अर्कांसस, मिसिसिपी, टेनेसी और केंटकी में टॉर्नेडो और फ्लैश फ्लड की चेतावनियां जारी की गई हैं. इन इलाकों में और अधिक भारी बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की गई है.

Similar News