30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से फ्रांसिस्को, मस्क करेंगे इस सपने को साकार; जानें इस स्पेसक्राफ्ट की खासियत

एलन मस्क की कंपनी ने स्पेसएक्स एक स्पेसक्राफ्ट का निर्माण करने जा रही है. इसे लेकर इस समय खूब चर्चा है. यह खास इसलिए है क्योंकी महज 30 मिनट में आप दिल्ली से अमेरिका तक की दूरी आसानी से तय कर पाएंगे. इतना ही नहीं आप कई देशों में सफर महज कुछ ही मिनटों में पूरा कर पाएंगे.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 16 Nov 2024 8:17 AM IST

नई दिल्लीः स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का जितना बड़ा नाम है, उतना ही बड़ा उनका काम भी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी अब वह ऐसा स्पेसक्राफ्ट तैयार करने जा रहे हैं. जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. मस्क का दावा है कि इस स्पेसक्राफ्ट में सफर इतना आसान हो जाएगा कि महज 30 मिनट में आप दिल्ली से अमेरिका तक की दूरी आसानी से तय कर पाएंगे.

इस एयरक्राफ्ट पर मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने काम भी शुरू कर दिया है. जो लक्ष्य और सपना कंपनी ने देखा है. उस सपने को उन्होंने लोगों को भी दिखाना शुरू कर दिया है. मसलन दुनिया के बड़े शहरों का सफर महज 1 घंटे में पूरा करना उनका लक्ष्य है.

कैसा होगा यह स्पेसक्राफ्ट

इस स्पेसक्राफ्ट को बनाने की शुरुआत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका 395 फुट का स्पेसक्राफ्ट भी तैयार किया है. इसमें स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हुआ है. क्योंकी इसमें स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हुआ इसका वजन काफी हल्का होने वाला है. मस्क का यह दावा है कि अर्थ-टू-अर्थ स्‍पेस ट्रैवल को अपने स्‍टारशिप रॉकेट के जरिये संभव करके दिखाएंगे. यदि ऐसा सच में संभव हो पाता है, तो यह किसी करिश्मा से कम नहीं होने वाला है.

कई सालों पहले का है प्लान

कंपनी ने इस स्पेसक्राफ्ट को तैयार करने का प्लान कई सालों पहले ही कर लिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस रॉकेट में एक साथ हजार लोगों को ले जाने की प्लानिंग भी कंपनी ने की थी. अब अगर दूरी की बात की जाए तो कई किलोमीटर की दूरी को भी यह स्टारशिप महज कुछ ही मिनटों में पूरा करेगा. उदहारण के तौर पर लॉस एंजिल्स से टोरंटो का सफर 24 मिनटों में पूरा करने में सक्षम होगा. इसी सफर को अगर आप फिलहाल प्लेन से सफर करने की सोचते हैं, तो आपको 4.40 घंटे का समय लगता है.

इतना ही नहीं लंदन से न्यूयॉर्क के सफर को महज 29 मिनटों की देरी में तय करेगा. इस सफर को तय करने में अभी 8 घंटे का समय लगता है. दिल्ली से फ्रांसिस्को जिसकी दूरी 12,341 किलोमीटर है. उस दूरी को तय करने में 15.35 घंटे का कुल समय लगता है. लेकिन इस 15 घंटे के समय को मस्क के स्पेसक्राफ्ट में महज 30 मिनटों में पूरा किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क से शंघाई तक का सफर महज 39 मिनटों में पूरा कर पाएंगे.

कैसे करेगा यह काम

इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में बताया गया कि आखिर यह प्रोजेक्ट काम कैसे करने वाला है. जारी हुए वीडियो के अनुसार पहले रॉकेट अंतरिक्ष का सफर करेगा फिर वापस पृथवी पर लौटकर आएगा. इतना ही नहीं इससे पृथवी पर किसी भी देश में कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है. इसी के तहत एक ही शरह से दूसरे शहर तक कुछ ही घंटों में लेकर जाया जा सकता है.

Similar News