South Korea: पूर्व रक्षा मंत्री ने अंडरगारमेंट से की सुसाइड करने की कोशिश, किस अपराध के लिए मिलेगी मौत की सजा?

South Korea News In Hindi: साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून ने अंडरगारमेंट से सुसाइड करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. किम को एक अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई जा सकती है. वह अपराध कौन-सा है, आइए जानते हैं...;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 Dec 2024 6:08 PM IST

South Korea News In Hindi: दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून (Kim Yong-Hyun) ने सुसाइड करने की कोशिश की है. हालांकि, उन्हें बचा लिया गया. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. वे अपने अंडर गारमेंट का इस्तेमाल कर फांसी लगाने जा रहे थे. ह्युन पर राष्ट्रपति यूं सूक योल को देश में मॉर्शल लॉ लागू करने की सिफारिश करने का आरोप है.

बता दें कि सियोल की एक कोर्ट ने सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप में किम योंग ह्यून के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. किम तीन दिसंबर को मार्शल लॉ के आदेश के बाद गिरफ्तार किए गए पहले शख्स हैं.

किम पर क्या आरोप है?

किम पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की संसद नेशनल असेंबली में सशस्त्र बलों को भेजा, ताकि सांसदों को राष्ट्रपति की मार्शल लॉ की घोषणा को हटाने के लिए मतदान करने से रोका जा सके. हालांकि, वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. सांसद नेशनल असेंबली में घुस गए. उन्होंने 4 दिसंबर को भोर से पहले ही इस प्रतिबंध को हटाने के लिए मतदान किया.

किम पर अभियोग लगाए जाए या नहीं, यह तय करने के लिए अभियोजन पक्ष के पास 20 दिन का समय है. किम ने मंगलवार को लोगों से माफी मांगी और कहा कि मार्शल लॉ की घटना के लिए वे जिम्मेदार हैं. उन्होंने मार्शल लॉ लागू करने के लिए अपने द्वारा तैनात सैनिकों के साथ नरम व्यवहार करने की भी अपील की.

किम को हो सकती है मौत की सजा

दक्षिण कोरिया की जांच एजेंसियां ​​इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या राष्ट्रपति यून, किम और उनके अन्य करीबी सहयोगियों ने 'विद्रोह' का अपराध किया है. विद्रोह के आरोप में दोषी पाए जाने पर अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान है.

राष्ट्रपति ने मांगी माफी

शनिवार को राष्ट्रपति यून ने लोगों को हुई चिंता और असुविधा के लिए माफ़ी मांगी, लेकिन इस्तीफ़ा देने से पहले उन्होंने कहा कि वे फ़ैसला अपनी पार्टी पर छोड़ देंगे. उन्होंने इस भूल के लिए राजनीतिक और कानूनी ज़िम्मेदारी स्वीकार करने की भी पेशकश की.

Similar News