क्‍या बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी ने ही लीक किए थे सीक्रेट डॉक्‍यूमेंट? बंधकों के परिजन हुए नाराज

पीएम नेतन्याहू के करीबी सहयोगी एलीजर फेल्डस्टीन पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संवेदनशील सुरक्षा दस्तावेज लीक करने का आरोप है. इस मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि इस लीक की वजह से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिजन नाराज हैं. जो अपने प्रियजनों को वापस लाने के लिए समझौते पर जोर दे रहे हैं.;

( Image Source:  @VividProwess )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Nov 2024 12:24 PM IST

Israel Iran War: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से संघर्ष देखने को मिल रहा है. युद्ध पर विराम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू के ऑफिस पर गाजा युद्ध पर विराम लगाने के विफल होने की सूचना लीक की गई हैं.

पीएम नेतन्याहू के करीबी सहयोगी एलीजर फेल्डस्टीन पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संवेदनशील सुरक्षा दस्तावेज लीक करने का आरोप है. इस मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि कथित तौर पर ये डॉक्यूमेंट्स बंधक सौदे को विफल करने के लिए सुनियोजित अभियान का हिस्सा थे. हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों को नाराज कर दिया है, जो अपने प्रियजनों को वापस लाने के लिए समझौते पर जोर दे रहे हैं.

कोर्ट पहुंचा मामला

इजरायल की रिशोन-ले-ज़ियोन मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस संबंध में सुनाई हुई. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि "आईडीएफ से वर्गीकृत और संवेदनशील खुफिया जानकारी ली. इसके बाद अवैध रूप से बाहर ले जाई गई." जिससे "राज्य की सुरक्षा को गंभीर नुकसान हो सकता है और सूचना स्रोतों के लिए खतरा पैदा हो सकता है." कोर्ट ने कहा कि इस लीक से बंधकों को रिहा कराने के प्रयासों को नुकसान पहुंच सकता है.

नेतन्याहू का बयान

इस मामले पर पीएम नेतन्याहू ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि उन्हें लीक हुए दस्तावेज के बारे में केवल मीडिया द्वारा जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार डॉक्टूमेंट्स लीक करने का आरोप एक नेतन्याहू के प्रवक्ता और तीन सुरक्षा प्रतिष्ठान के सदस्य पर है. वहीं इजरायली अखबार हारेत्ज़ के अनुसार, लीक हुए डॉक्टूमेंट्स के बारे में 6 सितंबर को जर्मन अखबार बिल्ड द्वारा प्रकाशित किया गया था. जिसमें अदालत से प्रतिबंध आदेश हटाने की अपील की थी.

हमास युद्ध की जानकारी

इस आर्टिकल में कथित तौर पर हमास की वार्ता रणनीति का उल्लेख किया गया है. जिसमें बताया गया कि हमास एक फिलिस्तीनी इस्लामी उग्रवादी समूह है. जिसके खिलाफ इजरायल एक साल से अधिक समय से गाजा में लड़ रहा है. जिस लेख पर चर्चा हो रही है, वह काफी हद तक नेतन्याहू द्वारा हमास पर लगाए गए आरोपों से मेल खाता है. आपको बता दें कि यह आर्टिकल दक्षिणी गाजा में हमास की सुरंग में छह इज़रायली बंधकों की हत्या के कुछ दिनों बाद प्रकाशित हुआ था.

कौन है डॉक्टूमेंट्स लीक करने का मुख्य आरोपी?

एलीजर फेल्डस्टीन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू करीबी सहयोगी माना जाता है. उस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से संवेदनशील सुरक्षा दस्तावेज लीक का आरोप है. हमास के साथ युद्ध शुरू होने के तुरंत बाद फेल्डस्टीन को प्रधानमंत्री कार्यालय की मीडिया टीम ने काम पर रखा था. फेल्डस्टीन ने इज़रायली अधिकारी ने IDF में प्रवक्ता के रूप में और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर के प्रवक्ता के रूप में काम किया. फेल्डस्टीन ने शिन बेट सुरक्षा मंजूरी जांच प्रक्रिया पास नहीं की थी. इसलिए उन्होंने बतौर काम किया, लेकिन वह आधिकारिक तौर पर इजरायली पीएमओ के कर्मचारी नहीं थे.

Similar News