'क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए..' साउथ कोरिया विमान हादसे से पहले यात्री ने किसे भेजा मैसेज?
South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में रनवे पर उतरते समय एक विमान में आग लगने से 170 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई, इसमें बच्चे भी शामिल हैं. हादसे से पहले एक यात्री ने अपने परिवार के सदस्य को मैसेज किया था, जिसमें उसने बताया था कि प्लेन के विंग में पक्षी फंस गया है. यात्री ने अंतिम मैसेज में कहा था- क्या मुझे अप अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए.;
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक प्लेन क्रैश में 170 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई. यह प्लेन रनवे से फिसलकर कंक्रीट की बाड़ से टकरा गया, जिससे आग लग गई. हादसे के बाद विमान में सफर कर रहे एक यात्री का मैसेज वायरल हो रहा है, जो उसने अपने परिवार को भेजा था.
अपने परिवार के सदस्य को भेजे संदेश में यात्री ने कहा था- क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए. उसने यह भी बताया कि प्लेन के विंग में एक पक्षी फंस गया है.
विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश की मौत हो गई. यह घटना रविवार को मुआन एयरपोर्ट पर हुई, जब जेजू एयर का प्लेन फ्रंट लैंडिंग गियर खुलने में असफल होने के बाद रनवे से हट गया और कंक्रीट के बाड़ से टकरा गया. यह साउथ कोरिया की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है. चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया है.
2009 में बना था प्लेन
आग की चपेट में आया विमान 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट था. यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लौट रहा था. परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इसका निर्माण 2009 में हुआ था.
हादसे के बाद मौके पर 32 दमकल गाड़ियां, कई हेलीकॉप्टर और लगभग 1560 कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. कर्मचारियों में अग्निशमन कर्मी, पुलिस अधिकारी और सैन्य कर्मी शामिल हैं.
'केवल पूंछ वाला हिस्सा बचा'
दक्षिण कोरियाई टेलीविजन फुटेज में विमान को तेज गति से रनवे पर फिसलते हुए दिखाया गया है. प्लेन का लैंडिंग गियर कंक्रीट की दीवार से टकराने से पहले पीछे हट गया था, जिसके चलते धमाका हुआ और विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया. केवल पूंछ वाला भाग ही पहचानने लायक रह गया है.
पायलट ने हादसे से पहले भेजा था डिस्ट्रेस सिग्नल
शुरुआती जांच से पता चलता है कि वैकल्पिक लैंडिंग क्षेत्र की परमिशन देने से पहले नियंत्रण टॉवर ने पक्षी के टकराने की चेतावनी दी थी. पायलट ने दुर्घटना से कुछ समय पहले संकट संकेत यानि डिस्ट्रेस सिग्नल भेजा था. परिवहन मंत्रालय ने जांच के लिए उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की पुनर्प्राप्ति की पुष्टि की.
इस घटना में थाईलैंड के दो नागरिक भी मारे गए. थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता का निर्देश दिया. वहीं, जेजू एयर के अध्यक्ष किम ई-बे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. बोइंग ने कहा कि हम उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. हमारी संवेदनाएं यात्रियों और चालक दल के साथ हैं.