ट्रंप के सामने कटोरा लेकर पहुंच गए शहबाज, US राष्ट्रपति ने डाल दिए डॉलर! यूजर्स ने बताया- 2026 का Best Video
वायरल हो रहे हैं और कई बार लोग असली-नकली के फर्क में उलझ जाते हैं. ऐसा ही एक 11 सेकंड का फनी AI वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, जिसे 2026 का सबसे मजेदार AI क्लिप बताया जा रहा है. वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आते हैं.;
Shehbaz Sharif Seen Begging Before Trump
(Image Source: @NewsAlgebraIND- X )सोशल मीडिया के दौर में AI जनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और कई बार लोग असली-नकली के फर्क में उलझ जाते हैं. ऐसा ही एक 11 सेकंड का फनी AI वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है, जिसे 2026 का सबसे मजेदार AI क्लिप बताया जा रहा है. वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आते हैं- हालांकि यह पूरी तरह AI से बनाया गया फेक वीडियो है.
वीडियो में ऑडियो के जरिए दोनों नेताओं के बीच कथित बातचीत दिखाई गई है, जिसमें ट्रंप शहबाज़ शरीफ के कटोरे में डॉलर डालते दिखते हैं. क्लिप के साथ मजाकिया ऑडियो जुड़ा है, जिसे सुनकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे और यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
क्या है वायरल AI वीडियो?
वायरल क्लिप में AI तकनीक से तैयार विजुअल्स के जरिए शहबाज़ शरीफ और डोनाल्ड ट्रंप को एक ही फ्रेम में दिखाया गया है. वीडियो में ट्रंप डॉलर डालते नजर आते हैं, जबकि शहबाज़ शरीफ की आवाज़ में यह डायलॉग सुनाई देता है 'मैं पैसे नहीं मांगने आया हूं… लेकिन मैं आया हूं तो आप समझे कि मांगने आया हूं, मेरी मजबूरी है.' इस पूरे सीन को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में पेश किया गया है.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?
AI वीडियो की क्वालिटी इतनी रियलिस्टिक है कि पहली नजर में लोग इसे असली समझ लेते हैं. हालांकि कुछ ही सेकंड में यह साफ हो जाता है कि यह AI-जनरेटेड सैटायर है. इसी वजह से यूजर्स इसे '2026 का बेस्ट Funny AI वीडियो' कहकर शेयर कर रहे हैं और मीम्स की बाढ़ आ गई है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि AI तकनीक के दौर में फेक और रियल के बीच फर्क करना कितना जरूरी हो गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे वीडियो मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन इन्हें बिना जांच-पड़ताल शेयर करना गलतफहमी भी पैदा कर सकता है.
यूजर्स ने कैसे लिया मजा?
ट्विटर (X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग इस क्लिप को मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो राजनीतिक व्यंग्य का बेहतरीन उदाहरण है, तो कुछ ने इसे AI की ताकत और खतरे- दोनों का नमूना बताया. Prashant नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Pizza hut open karne baad, Elvish yadav army नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Abbu se mang lete hum bhut de dete, Bhai jaan ye kya hua kyu hua ji, Harsh M नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सुना है शहबाज शरीफ से मिलने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप का वॉलेट चोरी हो गया है!
ओर्जिनल वीडियो
शहबाज ने ट्रंप के कान में क्या खुसफुसाया?
स्विट्जरलैंड के डावोस में WEF के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के चार्टर पर हस्ताक्षर किए, जिसे उन्होंने कूटनीतिक उपलब्धि बताया. हालांकि पाकिस्तान लौटते ही यह फैसला विवादों में घिर गया. विपक्षी दल PTI और अन्य नेताओं ने इसे गैर-पारदर्शी, नैतिक रूप से गलत और संयुक्त राष्ट्र की बहुपक्षीय व्यवस्था को कमजोर करने वाला कदम बताया. बोर्ड की फीस, सीमित भागीदारी और गाजा को लेकर ट्रंप के बयानों ने भी विवाद बढ़ाया.