अलास्का में सीक्रेट डील? ट्रंप-पुतिन की बैठक से निकले चौंकाने वाले संकेत! ट्रंप से जेलेंस्की की होने वाली मीटिंग पर टिकी निगाहें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि रूस के मामले में 'बड़ी प्रगति' हुई है. दोनों नेताओं ने यूक्रेन के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की और कुछ क्षेत्रों के आदान-प्रदान के प्रस्तावों पर विचार किया. इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेता वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे, ताकि यूक्रेन जल्दी शांति समझौते को स्वीकार कर सके.;
Alaska Trump Putin Meeting: अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के कुछ दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि रूस के मामले में 'बड़ी प्रगति' हुई है. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर लिखा, “BIG PROGRESS ON RUSSIA. STAY TUNED!” हालांकि उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया.
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात शुक्रवार को अलास्का के एक एयर बेस पर हुई, जो तीन घंटे से अधिक समय तक चली. यह पहली बार था, जब पुतिन को फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद पश्चिमी धरती पर आने की अनुमति मिली.
ट्रंप औऱ पुतिन के बीच किस बात पर चर्चा हुई?
विशेष अमेरिकी दूत स्टीव विटकोफ़ ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी पर सहमति बनाई, जिन्हें उन्होंने 'गेम-चेंजिंग' करार दिया. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने रूस द्वारा कब्ज़ा किए गए यूक्रेन के कुछ छोटे क्षेत्रों को लौटाने के बदले में यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के कुछ मजबूत क्षेत्रों को छोड़ने और अन्य क्षेत्रों में फ्रंटलाइन को स्थिर रखने पर प्रस्तावों पर चर्चा की.
18 अगस्त को ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की
इसके साथ ही, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की टीम सोमवार (18 अगस्त) को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेगी. इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष अर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल होंगे.
जेलेंस्की ने वॉन डेर लेयेन से बैठक में शामिल होने का किया आग्रह
जेलेंस्की ने व्यक्तिगत रूप से वॉन डेर लेयेन से आग्रह किया है कि वह इस उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हों. बैठक का उद्देश्य ट्रंप पर दबाव डालना है ताकि यूक्रेन जल्दी से जल्दी शांति समझौते को स्वीकार करे.